डीएनए हिंदी: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में शनिवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के दफ्तर में छापा मारा. यह जानकारी सिसोदिया ने खुद ट्वीट कर दी है. उन्होंने कहा कि सीबीआई को पिछली छापेमारी के दौरान उनके खिलाफ कुछ भी नहीं मिला था और इस बार भी ऐसा ही होगा क्योंकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. वहीं, सीबीआई के सूत्रों ने छापेमारी से इनकार किया है.
सीबीआई की तरफ से कहा गया है कि मनीष सिसोदिया के दफ्तर में कोई छापेमारी नहीं की गई. दस्वावेज जमा करने के लिए धारा 91 CRPC के तहत नोटिस जारी किया गया था. इन दस्तावेज को एकत्र करने के लिए सीबीआई की एक टीम सिसोदिया के दफ्तर गई थी. एजेंसी के सीआरपीसी की धारा 91 के तहत पूरा अधिकार होता है कि वह व्यक्ति को जांच संबंधित दस्तावेज जमा करने के लिए कह सकती है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: राजौरी में भी कंझावला जैसी बर्बरता, युवक को टक्कर मारने के बाद आधा KM तक घसीटा
सिसोदिया ने ट्वीट कर दी रेड की जानकारी
सिसोदिया ने शनिवार शाम 4 बजे ट्वीट किया, ‘आज फिर सीबीआई मेरे दफ़्तर पहुंची है. उनका स्वागत है. इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ़्तर में छापा मारा, लॉकर तलाशे, मेरे गांव तक में छानबीन करा ली. मेरे खिलाफ न कुछ मिला है और न मिलेगा, क्योंकि मैंने कुछ गलत किया ही नहीं है. ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है.
आज फिर CBI मेरे दफ़्तर पहुँची है. उनका स्वागत है.
— Manish Sisodia (@msisodia) January 14, 2023
इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ़्तर में छापा मारा, लॉकर तलशे, मेरे गाँव तक में छानबीन करा ली.मेरे ख़िलाफ़ न कुछ मिला हैं न मिलेगा क्योंकि मैंने कुछ ग़लत किया ही नहीं है. ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है.
ये भी पढ़ें- जोशीमठ बचेगा या नहीं? जांच कर रहे वैज्ञानिकों ने क्या कहा, समझिए
गौरतलब है कि कथित आबकारी घोटाले की सीबीआई जांच की सिफारिश पिछले साल दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने की थी. एजेंसी ने सिसोदिया समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सीबीआई ने इस मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सिसोदिया के सरकारी आवास पर छापेमारी के अलावा उनसे कई घंटों तक पूछताछ भी की थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'सीबीआई ने मेरे दफ्तर पर छापा मारा', मनीष सिसोदिया के आरोप पर एजेंसी ने दी सफाई