डीएनए हिंदी: CBI News- देश की सबसे ज्यादा चर्चित जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) के अगले निदेशक की खोज शुरू हो गई है. इसके लिए शनिवार को हाई-लेवल कमेटी ने मीटिंग कर दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक और अन्य राज्यों के सीनियर IPS अफसरों के नाम पर चर्चा की है. कमेटी में शामिल कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने PTI से बताया कि कमेटी ने 3 आईपीएस अफसरों के नाम शॉर्टलिस्ट कर लिए हैं, जिन्हें केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति को भेजा गया है. इन तीन अफसरों में से ही कोई एक सीबीआई का अगला निदेशक बनेगा.
इस अधिकारी के नाम पर सबसे ज्यादा चर्चा
PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रवीण सूद अगले सीबीआई निदेशक हो सकते हैं. वैसे भी कर्नाटक में भाजपा की सरकार हटने के बाद सूद कांग्रेस के साथ खटपट से बचने के लिए केंद्र में डेपुटेशन पर आना चाहेंगे. सूत्रों ने बताया है कि मीटिंग में सूद के नाम पर ही सबसे ज्यादा चर्चा हुई है. सूद कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) अधिकारी हैं.
25 मई को खत्म हो रहा है मौजूदा सीबीआई निदेशक का कार्यकाल
मौजूदा सीबीआई निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल का दो साल का कार्यकाल आगामी 25 मई को खत्म होने जा रहा है. महाराष्ट्र कैडर के 1985 बैच के IPS अफसर और मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर जायसवाल ने 26 मई, 2021 को सीबीआई की बागडोर संभाली थी. हालांकि उनका कार्यकाल पांच साल के लिए बढ़ाया जा सकता है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, जायसवाल कार्यकाल बढ़वाने के इच्छुक नहीं हैं.
कैसे होता है नए निदेशक का चयन
सीबीआई निदेशक का चयन एक हाईलेवल कमेटी करती है, जिसमें प्रधानमंत्री, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और लोकसभा में नेता विपक्ष शामिल होते हैं. यह समिति सीबीआई निदेशक का चयन कर उसका नाम कैबिनेट की नियुक्ति समिति को भेजती है, जो उस नाम को मंजूरी देती है. सीबीआई निदेशक का कार्यकाल 2 साल का होता है, लेकिन हाई लेवल कमेटी चाहे तो उसे 5 साल तक के लिए एक्सटेंशन दे सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नए सीबीआई निदेशक के लिए तीन नाम तय, जानिए किस IPS अफसर पर हुई सबसे ज्यादा चर्चा