डीएनए हिंदी: Mahua Moitra Latest News- रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने के केस में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता खतरे में आ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने इस मामले में अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी है, जिसमें महुआ की संसद सदस्यता को रद्द करने की सिफारिश की गई है. यह खबर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के उस दावे के कुछ घंटे बाद आई है, जिसमें पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले (Cash For Query Case) की जांच एथिक्स कमेटी द्वारा CBI को सौंपने की सिफारिश करने का दावा किया गया था. दुबे के इस दावे पर पलटवार करते हुए महुआ ने भी कहा था कि सीबीआई उनके जूतों को गिनने के लिए आ सकती है. इससे पहले महुआ ने एथिक्स कमेटी पर अभद्र सवाल पूछने के आरोप लगाए थे. महुआ के खिलाफ पैसे लेकर पूछने के आरोप में जांच निशिकांत दुबे की शिकायत पर ही चल रही है, जिन्होंने यह दावा महुआ के एक्स बॉयफ्रेंड व सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्रई द्वारा उपलब्ध कराए गए सबूतों के आधार पर किया था.

महुआ और हीरानंदानी के बीच पैसे के लेनदेन की जांच की भी सिफारिश

India Today ने एथिक्स कमेटी से जुड़े सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है. इस रिपोर्ट् में यह भी दावा किया गया है कि एथिक्स कमेटी ने सरकार को महुआ मोइत्रा और बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी के बीच हुए लेनदेन के मनी ट्रेल की जांच कराने की भी सिफारिश की है. सूत्रों का कहना है कि एथिक्स कमेटी इस मामले में अपनी फाइनल रिपोर्ट का ड्राफ्ट तैयार कर चुकी है, जिसे 9 नवंबर यानी गुरुवार को शाम 4 बजे के करीब मंजूरी दी जाएगी. 

पढ़ें- Cash For Query Case: महुआ मोइत्रा के खिलाफ CBI जांच का आदेश, क्या जेल जाएंगी टीएमसी सांसद?, जानें भाजपा सांसद का दावा

एथिक्स कमेटी के बीच वोटिंग से तय हुई है फाइनल रिपोर्ट

सूत्रों के मुताबिक, एथिक्स कमेटी की फाइनल रिपोर्ट इसे सदस्यों के बीच वोटिंग के बाद तय हुई है. सभी सदस्यों ने अब तक हुई जांच के आधार पर सामने आए निष्कर्षों को लेकर वोटिंग की, जिसमें भाजपा उसके सहयोगी दल विपक्षी दलों के सदस्यों की संख्या पर भारी पड़े. 

दानिश अली से भी नाराज है एथिक्स कमेटी

सूत्रों का यह भी कहना है कि एथिक्स कमेटी बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद दानिश अली (Danish Ali) से भी नाराज है. एथिक्स कमेटी ने दानिश की निंदा की और कहा है कि बसपा सांसद ने 2 नवंबर को महुआ के अपना पक्ष रखने के दौरान कमेटी चेयरमैन द्वारा पूछे गए सवालों को तोड़-मरोड़कर सबके सामने पेश किया है. पैनल मीटिंग के दौरान दानिश के व्यवहार को लेकर कमेटी ने गंभीर आपत्ति दर्ज कराई है. साथ ही उन पर जनभावनाएं भड़काने और कमेटी चेयरमैन व अन्य सदस्यों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. बता दें कि 2 नवंबर को कमेटी के सामने पेश हुईं महुआ ने यह मीटिंग बीच में ही छोड़ दी थी. उन्होंने बाहर निकलने के बाद एथिक्स कमेटी के चेयरपर्सन विनोद कुमार सोनकर पर उनसे 'अशोभनीय निजी प्रश्न' पूछने का आरोप लगाया था. मीडिया से बातचीत करते समय महुआ रोने लगी थीं. महुआ की बात का समर्थन दानिश अली ने किया था. उन्होंने भी महुआ से पूछे गए सवालों पर ऐतराज जताया था.

पढ़ें- Cash For Query: 'मेरे जूते गिन लो' CBI जांच के दावे पर भाजपा सांसद पर क्यों कसा महुआ मोइत्रा ने ऐसा तंज

महुआ के खिलाफ हैं ये आरोप

लोकसभा की एथिक्स कमेटी भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के उन दावों की जांच कर रही है, जिनमें TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर लोकसभा में पूछे गए सवालों को लेकर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया गया है. दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को दी शिकायत में कहा था कि महुआ ने बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से कैश और गिफ्ट लेकर अडानी ग्रुप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब करने वाले झूठे सवाल पूछे हैं. हालांकि महुआ इन सब आरोपों को खारिज कर चुकी है. उसने इसे लेकर दुबे और अपने एक्स बॉयफ्रेंड जय अनंद देहाद्रई को लीगल नोटिस भी भेजा था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Cash For Query updates ethics Committee recommended disqualification of Mahua Moitra Lok Sabha membership
Short Title
खत्म होगी महुआ मोइत्रा की सांसदी, एथिक्स पैनल ने भेजी सरकार को सिफारिश?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mahua Moitra (File Photo)
Caption

Mahua Moitra (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

खत्म होगी महुआ मोइत्रा की सांसदी, जानिए एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट में की गई है क्या सिफारिश

Word Count
705