डीएनए हिंदी: Mahua Moitra Nishikant Dubey Latest News- तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा ने बुधवार को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) पर तीखा तंज कसा है. महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने निशिकांत पर तंज कसते हुए कहा कि मेरे जूते गिनने के लिए आपका स्वागत है. दरअसल महुआ ने यह तंज दुबे के उस दावे को लेकर कसा है, जिसमें दुबे ने उनकी शिकायत पर पार्लियामेंट एथिक्स कमेटी यानी संसदीय लोकपाल द्वारा महुआ के खिलाफ CBI जांच शुरू करने का आदेश जारी होने की बात कही थी. महुआ के खिलाफ यह जांच उस आरोप में शुरू किए जाने का दावा किया गया था, जिसमें महुआ पर एक बिजनेसमैन से मोटी रकम लेकर लोकसभा में पीएम मोदी और अडानी ग्रुप पर तीखे सवाल पूछने का आरोप लगाया गया है. यह भी आरोप लगाया गया है कि महुआ जानबूझकर पीएम मोदी और अडानी ग्रुप का रिश्ता आपस में जोड़कर उनकी छवि को खराब करने की कोशिश कर रही है.

पढ़ें- Cash For Query Case: महुआ मोइत्रा के खिलाफ CBI जांच का आदेश, क्या जेल जाएंगी टीएमसी सांसद?, जानें भाजपा सांसद का दावा

दुबे के दावे के बाद महुआ ने किया ऐसा ट्वीट

निशिकांत दुबे की तरफ से महुआ के खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश जारी होने का दावा करने के बाद टीएमसी सांसद ने भी एक ट्वीट किया. एक्स (पहले ट्विटर) पर किए गए ट्वीट में महुआ ने दुबे और सीबीआई पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा, मुझसे सवाल पूछ रही मीडिया के लिए मेरा जवाब-

  1. सीबीआई को पहले 13,000 करोड़ रुपये के अडानी कोयला घोटाले में FIR दर्ज करे.
  2. राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा यह है कि कैसे गृह मंत्रालय की अनुमति से संदिग्ध एफपीआई स्वामित्व वाली (चीनी और संयुक्त अरब अमीरात) अदाणी की कंपनियां भारतीय बंदरगाहों और हवाई अड्डों को खरीद रही हैं.

इसके बाद महुआ ने आगे सीबीआई पर तंज कसा है. महुआ ने लिखा, इसके बाद सीबीआई आपका मेरे जूते गिनने के लिए स्वागत है. 

निशिकांत ने किया था ये दावा

निशिकांत दुबे ने बुधवार को दिन में दावा किया था कि महुआ के खिलाफ CBI जांच के आदेश संसदीय लोकपाल ने जारी कर दिए हैं. उन्होंने एक्स पर किए ट्वीट में लिखा, लोकपाल ने आज मेरी शिकायत पर आरोपी सांसद महुआ के राष्ट्रीय सुरक्षा को गिरवी रखकर भ्रष्टाचार करने के मामले में CBI जांच करने का आदेश दिया है. हालांकि देर शाम तक संसदीय लोकपाल की तरफ से ऐसा कोई आदेश जारी करने का बयान मीडिया के सामने नहीं आया था.

दुबे की शिकायत पर हो रही है जांच

महुआ मोइत्रा के खिलाफ जांच भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की शिकायत पर ही हो रही है. दुबे ने सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंद देहाद्रई से मिले सबूतों के आधार पर महुआ के खिलाफ लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से शिकायत की थी. जय अनंत महुआ का एक्स बॉयफ्रेंड भी है, जो अलग होने के बाद महुआ के खिलाफ लगातार FIR दर्ज कराने की कोशिश में जुटा हुआ है. लोकसभा स्पीकर ने दुबे की शिकायत के आधार पर पार्लियामेंट एथिक्स कमेटी को जांच करने का आदेश दिया था. एथिक्स कमेटी की बैठक में भी महुआ ने बेहद हंगामा किया था. आखिर में महुआ कमेटी पर कई तरह के आरोप लगाते हुए जांच को बीच में ही छोड़कर वापस लौट आई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Cash for query case updates mahua moitra taunt over nishikant dubey parliament ethics committee cbi inquiry
Short Title
Cash For Query: 'मेरे जूते गिन लो' CBI जांच के दावे पर भाजपा सांसद पर क्यों कसा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mahua Moitra (File Photo)
Caption

Mahua Moitra (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

Cash For Query: 'मेरे जूते गिन लो' CBI जांच के दावे पर भाजपा सांसद पर क्यों कसा महुआ मोइत्रा ने ऐसा तंज

Word Count
644