डीएनए हिंदी: दिल्ली के कंझावला (Delhi Kanjhawala Death Case) में हिट एंड रन केस का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि नोएडा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां सेक्टर-14ए फ्लाईओवर के पास एक कार चालक ने डिलीवरी ब्वॉय को टक्कर मार दी और उसे घसीटते हुए करीब 1 किलोमीटर तक ले गया. इसके कारण डिलीवरी ब्वॉय की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृतक युवक की पहचान इटावा के रहने वाले 24 साल के कौशल यादव के रूप में हुई है. कौशल Swiggy फूड कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था. एक जनवरी की रात 1 बजे उसके चचेरे भाई ने उसके मोबाइल पर फोन किया तो फोन किसी ओला चालक ने उठाया. उसने बताया कि तुम्हारे भाई को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है और खींचते हुए करीब 1 किलोमीटर शनि मंदिर तक ले आया है और यहां से वह फरार हो गया है.
ये भी पढ़ें- सॉरी मम्मी-पापा, अब नहीं झेल पा रही स्ट्रेस, लेडी डॉक्टर ने इंजेक्शन का ओवरडोज लेकर दे दी जान
इसके बाद चचेरा भाई अमित कुमार मौके पर पहुंचा और उसने देखा कि उसका भाई वहां बेहोश पड़ा हुआ था. चचेरा भाई और अन्य परिजनों ने आनन-फानन में कौशल को पास के अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक कौशल की जान जा चुकी थी. इस मामले में कौशल के भाई ने थाना फेज-1 में एफआईआर दर्ज कराई है.
एक जनवरी की रात नोएडा के थाना फेस-1 इलाके में हुई इस घटना के बाद अब पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा ले रहे हैं और घटना के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं. पुलिस टक्कर मारने वाले कार चालक को अभी तक ढूंढ नहीं पाई है.
ये भी पढ़ें- अंजलि के आरोपियों का हो सकता है लाई डिटेक्टर टेस्ट, बयानों में अंतर के बाद पुलिस का फैसला
कंझावला में 12 किमी तक युवती को घसीटती रही कार
आपको बता दें कि 1 जनवरी की रात दिल्ली के कंझावला में 20 साल की अंजलि सिंह की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और उसके बाद उसे सुल्तानपुरी से कंझावाला तक करीब 12 किलोमीटर घसीटते हुए ले गए. रविवार को हुए हादसे में लड़की की मौत हो गई. इसके बाद आरोपी शव को सड़क पर छोड़कर भाग गए. देशभर में इस घटना को लेकर आक्रोश है. सुल्तानपुरी थाने के बाहर लड़की का परिवार विरोध प्रदर्शन कर रहा है. परिवार का कहना है कि यह मामला हत्या का है. दिल्ली में हुई दरिंदगी के खिलाफ लोग अब सड़क पर उतर आए. पुलिस ने कार में सवार सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कंझावला जैसी नोएडा में भी वारदात, डिलीवरी ब्वॉय को टक्कर मारने के बाद 1 किमी तक घसीटा