Agra Lucknow Expressway Bus Accident: उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर भयानक एक्सीडेंट हो गया है. आगरा की तरफ तेज गति से जा रही डबल डेकर बस शुक्रवार को वाटर टैंकर से टकरा गई. बस ने टैंकर में पीछे से इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि उसमें आग लग गई. कन्नौज के करीब हुए इस भीषण हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 40 लोग घायल हुए हैं. घायलों में से 19 का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान यह तीसरा बड़ा सड़क हादसा है. इससे पहले चित्रकूट और पीलीभीत जिले में गुरुवार देर रात दो बड़े सड़क हादसे हुए थे, जिनमें 11 लोगों की जान चली गई थी.
आग के कारण रेस्क्यू में हुई मुश्किल
लखनऊ से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस और पानी के टैंकर के बीच टक्कर कन्नौज-औरैया जिला बॉर्डर पर सकरावा थाना क्षेत्र में हुई है. पानी के टैंकर से एक्सप्रेसवे के डिवाइडर पर प्लांटेशन की सिंचाई कर रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही बस ने पीछे से उसमें सीधी टक्कर मार दी. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय जिला प्रशासन और पुलिस के साथ ही एक्सप्रेसवे का बचाव दल भी मौके पर पहुंच गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस और टैंकर में आग लग गई. आग के कारण बस के अंदर से घायलों को रेस्क्यू करने में बेहद मुश्किल का सामना करना पड़ा है. घायलों में करीब 14 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बचाव के दौरान एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया. कन्नौज के एसपी अमित कुमार ने मीडिया से बताया कि बस लखनऊ से दिल्ली की तरफ जा रही थी. हादसे के कारणों की जांच चल रही है. 8 लोगों की मौत हुई है, जबकि 19 लोगों का इलाज किया जा रहा है. बस में सवार बाकी लोगों को मरहमपट्टी के बाद अन्य बस से दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है.
#UPDATE | Kannauj: SP Amit Kumar says, "8 people have died and 19 were injured in the bus-water tanker collision on the Lucknow-Agra Expressway. All the injured are undergoing treatment at the Saifai Medical College ..." pic.twitter.com/rAlaFJbDzA
— ANI (@ANI) December 6, 2024
मौके से गुजर रहे मंत्री ने कराया रेस्क्यू ऑपरेशन तेज
हादसे के ठीक बाद राज्य सरकार के मंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का काफिला वहां पहुंचा. भीषण हादसा देखकर मंत्री अपनी गाड़ी से नीचे उतर आए और प्रशासन से रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से करते हुए घायलों को अस्पताल ले जाने की ताकीद की. मंत्री और उनके कार्यकर्ता खुद भी घायलों को रेस्क्यू करते हुए दिखाई दिए. उधर, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने जिला प्रशासन से पूरी जानकारी ली घायलों के उपचार में तेजी लाने का निर्देश दिया है.
प्रदेश में 24 घंटे में तीन बड़े सड़क हादसे
प्रदेश की सड़कों पर सर्दी आते ही कोहरा काल बनने लगा है. पिछले 24 घंटे के अंदर यह तीसरा बड़ा हादसा हुआ है. इससे पहले गुरुवार देर रात पीलीभीत में एक्सीडेंट के कारण 5 और चित्रकूट में हुए एक्सीडेंट में 6 लोगों की मौत हुई थी. अब कन्नौज हादसे में भी 6 लोगों की मौत के साथ कुल 17 लोग मारे जा चुके हैं. कन्नौज में भी यह एक सप्ताह में दूसरा बड़ा हादसा है. पिछले सप्ताह लखनऊ में शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की भी कार-ट्रक की टक्कर होने के चलते मौत हो गई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस-टैंकर की भीषण टक्कर, 8 की मौत और 19 लोग घायल