डीएनए हिंदी: Maharashtra News- मुंबई में बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के बीच तनातनी का खतरनाक अंजाम सामने आया है. एक सीनियर ब्यूरोक्रेट के बेटे ने अपनी गर्लफ्रेंड को कथित तौर पर कार से कुचलकर मारने की कोशिश की है. यह घटना महाराष्ट्र के ठाणे में हुई है. 26 वर्षीय पीड़िता का नाम प्रिया सिंह है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुरी तरह घायल प्रिया ने पूरी घटना अपने सोशल मीडिया पर अपने ही शब्दों में सभी के साथ साझा की है, जिसमें उसने बताया है कि किस तरह आपस में बहस होने पर उसके बॉयफ्रेंड ने पहले मारपीट की और फिर अपने ड्राइवर से कहकर उसे अपनी कार के नीचे कुचलवा दिया.  प्रिया की शिकायत पर ठाणे के कैसरवाड़ी पुलिस स्टेशन में उसके बॉयफ्रेंड अश्वजीत गायकवाड़ के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. प्रिया से मिलने पहुंचे सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सुनील पाटिल ने मीडिया से कहा है कि जांच सही दिशा में चल रही है और समय आने पर जानकारी साझा की जाएगी.

फोन भी छीन लिया बॉयफ्रेंड ने, घायल पड़ी रही सड़क पर

प्रिया ने यह भी आरोप लगाया है कि सोमवार सुबह हुई इस घटना के बाद वह करीब आधा घंटे तक सड़क पर ही घायल हालत में पड़ी रही, लेकिन इस दौरान किसी ने उसकी मदद नहीं की. अश्वजीत उसका फोन भी छीनकर ले गया था. इस कारण वह फोन करके भी किसी को मदद के लिए नहीं बुला सकी.

सोशल मीडिया पर क्या लिखा है प्रिया ने

प्रिया ने इस पूरी घटना का ब्योरा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है. अश्वजीत के साथ अपना फाइल फोटो साझा करने के अलावा प्रिया ने पोस्ट में अस्पताल के बेड पर अपनी घायल हालत के भी फोटो शेयर किए हैं, जिनमें उनके शरीर पर जगह-जगह गहरे घाव दिख रहे हैं और उनकी दायीं टांग में फ्रेक्चर के कारण प्लास्टर दिख रहा है. कैप्शन में उसने साफ तौर पर तीन लोगों को अपनी हालत का जिम्मेदार बताया है. इनमें उसने अपने बॉयफ्रेंड अश्वजीत गायकवाड, उसके दोस्त रोमिल पाटिल और ड्राइवर सागर शेहदगे को दोषी बताया है. साथ ही यह भी बताया है कि अश्वजीत सीनियर ब्यूरोक्रेट अनिल गायकवाड का बेटा है, जो इस समय महाराष्ट्र स्टेट रोड डवलपमेंट कॉरपोरेशन (MSRDC) के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. हालांकि इस पूरी घटना को लेकर अभी तक अश्वजीत या उसके पिता ने कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है.

क्या बताया है घटना का कारण प्रिया ने

प्रिया ने पोस्ट में लिखा, मैं और अश्वजीत पिछले करीब 5 साल से रिलेशनशिप में हैं. सुबह 4 बजे अश्वजीत ने उसे फोन किया और एक फैमिली फंक्शन में अपने साथ चलने के लिए कहा. मैं जब उसकी बताई जगह पर पहुंची तो वहां उसके कुछ दोस्त मौजूद थे और मेरा बॉयफ्रेंड अजनबियों की तरह व्यवहार कर रहा था. मैंने उससे अकेले में बात करने की रिक्वेस्ट की और बाहर आकर अश्वजीत का इंतजार करने लगी. प्रिया ने कहा, अश्वजीत अपने दोस्तों के साथ ही बाहर आया और मेरे साथ गाली-गलौच करने लगा. मेरे बॉयफ्रेंड ने मुझे चांटा मारा और मेरा गला दबाने की कोशिश की. मैंने उसे पीछे धक्का दिया तो उसने मेरे हाथ पर काट लिया. मुझे पीटते हुए मेरे बाल नोंचने लगा. उसके दोस्त ने मुझे जमीन पर धक्का दे दिया. प्रिया के साथ यह वाकया सोमवार सुबह करीब 4.30 बजे घोडबंदर रोड पर एक होटल के करीब हुआ. 

कार से सामान लेने लगी तो कुचल दिया

प्रिया ने आगे लिखा, जब मैं वहां से जाने के लिए उसकी (अश्वजीत) कार से अपना फोन और अन्य सामान निकालने लगी तो उसने अपने ड्राइवर से मेरे ऊपर कार चढ़ाने के लिए कहा. ड्राइवर ने मुझे कार से टक्कर मारी और कुचलने की कोशिश की. इससे मैं सड़क पर गिर गई और मुझे गंभीर चोट आई है. मेरा दायां पैर टूट गया है और मुझे सर्जरी करानी पड़ी है. मेरे दाएं पैर में रॉड डाली गई है. मुझे अपने पैरों पर दोबारा चलने में कम से कम 6 महीने लगेंगे. इस पूरी घटना को लेकर 

लोग पीड़िता को ही देने लगे दोष

सोशल मीडिया पर प्रिया द्वारा पूरी घटना का ब्योरा शेयर करने के बाद लोग उल्टा उसे ही दोषी बता रहे हैं. कई यूजर ने सुबह 4 बजे फैमिली फंक्शन की बात पर ही सवाल उठाया है. साथ ही कई लोगों ने प्रिया पर विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bureaucrat son rammed his car over girlfriend in thane she shared horror story on instagram mumbai crime news
Short Title
सीनियर IAS के बेटे ने झगड़ा होने पर कार से कुचली गर्लफ्रेंड? अस्पताल से सोशल मीड
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Horror Love Story
Caption

Horror Love Story

Date updated
Date published
Home Title

सीनियर IAS के बेटे ने कार से कुचली गर्लफ्रेंड? अस्पताल से सोशल मीडिया पर सबको बताई हॉरर स्टोरी

Word Count
745