डीएनए हिंदी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvidn Kejriwal) ने दिल्ली नगर निगम (MCD) के बुलडोजर एक्शन के खिलाफ जमकर हमला बोला है. आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली किसी प्लानिंग के तहत विकसित नहीं हुई है, इस वजह से 80 पर्सेंट इमारतें और कॉलोनियां अतिक्रमण के दायरे में आती हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इन सबको तोड़ दिया जाएगा. केजरीवाल ने यह भी कहा कि इस तरह की कार्रवाई से लगभग 63 लाख लोगों पर असर पड़ेगा.

अरविंद केजरीवाल ने बुलडोजर एक्शन के खिलाफ अपनी रणनीति तय करने के लिए पार्टी के सभी विधायकों के साथ मीटिंग की. मीटिंग के बाद केजरीवाल ने कहा कि अगर अतिक्रमण की ऐसी गतिविधियों का विरोध करते हुए अगर जेल भी जाना पड़े तो उनके विधायक डरेंगे नहीं. उन्होंने कहा कि वह भी अतिक्रमण के खिलाफ हैं, लेकिन जिस तरह से अतिक्रमण हटाया जा रहा है वह उसका विरोध करते हैं. केजरीवाल ने कहा कि लोगों को न तो कोई नोटिस दिया जा रहा है और न ही सामान हटाने का वक्त.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में गर्मी से थोड़ी राहत, केरल में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जानें कब दस्तक देगा मानसून

'कच्ची कॉलोनियां तोड़ना चाहती है बीजेपी'
बीजेपी शासित एमसीडी को आड़े हाथ लेते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'लोग चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे हैं कि मेरे पास कागज हैं लेकिन कोई कागज नहीं देख रहा है. बस सीधे बुलडोजर चला दिया जा रहा है. बीजेपी का प्लान है कि दिल्ली में सारी कच्ची कॉलोनियां तोड़ दी जाएं. झुग्गियों और कच्ची कॉलोनियमों में 63 लाख लोग रहते हैं. इस तरह की कार्रवाई में 63 लाख लोग प्रभावित होंगे. दिल्ली सरकार इसका विरोध करती है.' 

यह भी पढ़ें- Aam Aadmi Party ने केरल में भी मारी एंट्री, कारोबारियों की पार्टी Twenty-Twenty से गठबंधन का ऐलान

आपको बता दें कि शाहीन बाग, मदनपुर खादर और कई अन्य इलाकों में एमसीडी ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्टी लिखकर मांग की है कि इस तरह की कार्रवाई रोकी जाए. दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी इस बुलडोजर एक्शन के खिलाफ अपनी रणनीति तैयार कर रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bulldozer action will affec 80 percent of delhi 63 lakh people says arvind kejriwal
Short Title
Bulldozer Row: अरविंद केजरीवाल बोले- 63 लाख लोगों पर होगा असर, 80 पर्सेंट दिल्ली
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बोला हमला
Caption

अरविंद केजरीवाल 

Date updated
Date published
Home Title

Bulldozer Row: अरविंद केजरीवाल बोले- 63 लाख लोगों पर होगा असर, 80 पर्सेंट दिल्ली हो जाएगी तबाह