Bulandshahr Gas Leak: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक बड़ा हादसा हो गया है. यह हादसा जिले के सिकंदराबाद इंडस्ट्रियल एरिया (Sikandrabad Industrial Area) में हुआ है, जहां BATX Energies कंपनी की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान ही उसके बॉयलर प्लांट से जहरीली गैस लीक हो गई. जहरीली गैस की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. प्रभावित लोगों का इलाज कराया गया है. पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है.
बॉयलर में गैस सिलेंडर लगाते समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, BATA Energies कंपनी की ओपनिंग सेरेमनी शुरू होने से पहले बॉयलर का ट्रायल किया जा रहा था. इस दौरान बॉयलर में गैस सिलेंडर बदला जा रहा था. गैस सिलेंडर बदलने के दौरान ही अचानक बॉयलर से गैस लीक होने लगी. बहुत तेजी से भारी मात्रा में गैस रिसाव होने से वहां मौजूद सभी लोग उसकी चपेट में आकर बेहोश हो गए.
नोएडा तक भेजे गए प्रभावित, फिर भी नहीं बची जान
पुलिस और प्रशासन ने जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. मुरादाबाद निवासी अंकुश चौहान और गुलावटी निवासी सतेंद्र की हालत ज्यादा गंभीर लग रही थी. उन्हें तत्काल नोएडा रेफर कर दिया गया. नोएडा में पहले उन्हें कैलाश अस्पताल और फिर फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. अन्य लोगों में कम प्रभावितों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया, जबकि बाकी को अस्पताल भेजा गया है.
मृतक सतेंद्र की फैमिली ने दिया धरना
गुलावटी निवासी सतेंद्र की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में हड़कंप मच गया. सतेंद्र का परिवार फैक्ट्री के गेट पर पहुंचकर धरने पर बैठ गया. उन्होंने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. सीओ पूर्णिमा सिंह ने मौके पर पहुंचकर सतेंद्र के परिवार से बात की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. साथ ही सरकार से मुआवजा दिलाने का भी वादा किया गया. इसके बाद माहौल शांत हो सका.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

बुलंदशहर में फैक्टरी के उद्घाटन पर ही लीक हुई जहरीली गैस, दो लोगों की मौत और कई अस्पताल में