डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) आतंकियों के मंसूबों को नेस्तनाबूत कर रहा है. बीएसएफ ने सांबा इलाके में एक संदिग्ध सुरंग का खुलासा किया है. पाकिस्तानी सीमा और बाड़ के पास सामान्य क्षेत्र में एक संदिग्ध सुरंग मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
BSF जम्मू आईजी डी.के. बूरा ने कहा, BSF को कल शाम एक सफलता मिली है. हमारी टीम का सुरंग तलाश से संबंधित अभ्यास चल रहा था. इसमें हमारी टीम ने एक सुरंग की तलाश की है. ये सुरंग लगभग 150 मीटर लंबी है. डी.के.बूरा ने कहा, सीमा पार से घुसपैठ का लगातार प्रयास किया जा रहा है, उसे नाकाम करने में हम सफल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir में बढ़ेंगी सीटें, परिसीमन आयोग का नोटिफिकेशन जारी
265 फीट लंबा ऑक्सीजन पाइप
इस सुरंग को पार कर भारत में घुसने वाले आतंकवादियों को ऑक्सीजन की सप्लाई देने के लिए एक सपोर्ट पाइप मिला है. बीएसएफ पीआरओ ने बताया सुरंग में 265 फीट लंबा ऑक्सीजन पाइप निकाला गया है. सुरंग के अंदर हरे रंग के रेत के बैग भी दिखाई दिए हैं. सुरंग में मिली मिट्टी की प्रकृति से सामने आया है कि इसे हाल ही में बनाया गया था.
यह भी पढ़ें: Karnal से पकड़े गए Babbar Khalsa के 4 संदिग्ध आतंकी, भारी तादाद में मिला खतरनाक गोला बारूद
एनआईए करेगी दौरा
सांबा आतंकी सुरंग में एक और घटनाक्रम सामने आया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जम्मू और कश्मीर में सांबा जिले के चक फकीरा इलाके में सुरंग स्थल का दौरा करेगी. बुधवार को, बीएसएफ ने घोषणा की कि उनके द्वारा चक फकीरा इलाके में भारत और पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सिर्फ 150 मीटर की दूरी पर एक पाकिस्तानी सुरंग का पता लगाया गया है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
BSF को सांबा में मिली संदिग्ध सुरंग, 265 फीट लंबा ऑक्सीजन पाइप निकाला