Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक युवक को उसकी ही बहन की शादी में बारातियों ने चाकुओं से गोदकर मार दिया. यह घटना तब हुई, जब विवाह मंडप में डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर दूल्हे और दुल्हन पक्ष के लोगों के बीच विवाद हो गया. इसव विवाद के बीच बारातियों ने चाकू व अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इसी दौरान एक बाराती ने दुल्हन के भाई को चाकू से गोद दिया. इससे उसकी मौत हो गई. दुल्हन के एक अन्य भाई को भी चाकू मारे गए हैं और दो अन्य लोग भी चाकूबाजी में घायल हो गए हैं. घटना के बाद बाराती फरार हो गए. दूल्हा भी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने 8 बारातियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है.

देवरिया से कुशीनगर आई थी बारात
कुशीनगर की हाटा कोतवाली के पैकोली लाला गांव में लालमोहन पासवान की बेटी संजना की बुधवार रात को शादी थी. बारात देवरिया जिले के जोगिया रुद्रपुर से पैकोली लाला आई थी. बुधवार रात करीब 10 बजे मंडप में विवाह से जुड़े संस्कार चल रहे थे. इस दौरान बाराती डीजे पर डांस कर रहे थे.

डांस के दौरान हो गया विवाद
डीजे पर डांस के दौरान कुछ बाराती अपना मनपसंद गाना चलाने का दबाव बनाने लगे. इसका विरोध दुल्हन पक्ष के कुछ लोगों ने कर दिया. इस पर विवाद शुरू हो गया. बहस बढ़ी और आपस में लात-घूंसे चलने लगे. इसी दौरान दुल्हन का भाई अजय पासवान बीच-बचाव करने लगा. किसी बाराती ने चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया. अजय पर हमला होते देखकर अन्य लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की तो उन्हें भी चाकू मारे गए. अजय के अलावा दुल्हन का दूसरा भाई सत्यम पुत्र लाल मोहन निवासी पैकोली लाला और मौसेरा भाई रामा पासवान पुत्र बेचई पासवान निवासी कुरैती भी घायल हो गए. बारता में से भी अभिषेक पुत्र राम जन्म निवासी जोगिया रुद्रपुर और पिंटू घायल हो गए. सभी घायलों को तत्काल सीएचसी सुकरौली लाया गया, जहां से अजय को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. मेडिकल कॉलेज में अजय पासवान की मौत हो गई.

अजय के गले में मारा गया था चाकू
अजय पासवान के गले में चाकू मारा गया था, जिससे गहरा घाव हो गया था. यही घाव उसकी मौत का कारण बन गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीओ कुंदन सिंह के मुताबिक, अजय के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बारातियों में से 8 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. दूल्हा राहुल और बाकी लोग फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है. मौके पर फोरेंसिक टीम ने भी सबूत जुटाए हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
bride brother stabbed and murdered at his sister wedding ceremony after chaos over dance on dj in hata kushinagar read uttar pradesh News
Short Title
DJ पर डांस को लेकर हुआ विवाद, बारातियों ने चाकुओं से गोद दिया दुल्हन का भाई, हत्
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दुल्हन के भाई को तत्काल अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
Caption

दुल्हन के भाई को तत्काल अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

Date updated
Date published
Home Title

DJ पर डांस को लेकर हुआ विवाद, बारातियों ने चाकुओं से गोद दिया दुल्हन का भाई, हत्या के बाद दूल्हा भी हुआ फरार

Word Count
478
Author Type
Author