डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र की राजनीति में आने वाले दिनों में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है. महाराष्ट्र में BMC चुनाव से पहले भाजपा और राज ठाकरे की पार्टी में गठबंधन हो सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस गठबंधन के लिए RSS की तरफ से हर झंडी मिल चुकी है.
सूत्रों का कहना है कि इस गठबंधन को लेकर नागपुर में एक बैठक हो चुकी है. बैठक में मोहन भागवत, देवेंद्र फडणवीस, भाजपा के नेशनल जनरल सेक्रेटरी शिव प्रकाश शामिल हुए थे. इस बैठक में BJP-MNS गठबंधन को हरी झंडी दिखाई गई.
सूत्रों ने जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में राज ठाकरे औरंगाबाद जिले का नाम संभाजी नगर करने की मांग करेंगे. यह बाल ठाकरे का सपना था. 1 मई को औरंगाबाद में होने वाली रैली में वो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज रखने की तारीफ करेंगे.
राज ठाकरे जून में अयोध्या जाएंगे. वो 5 जून को अयोध्या जाएंगे और रामलला के दर्शन के बाद 6 जून को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात करेंगे. सूत्रों ने जानकारी दी है कि 14 जून को बीजेपी-एमएनएस के बीच गठबंधन का ऐलान किया जा सकता है.
पढ़ें- Shiv Sena के मुखिया Uddhav Thackeray से पुराना हिसाब बराबर करने की तैयारी कर रहे हैं राज ठाकरे?
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments