Patna News: बिहार की राजधानी पटना में युवाओं पर बुधवार दोपहर एक बार फिर लाठीचार्ज हुआ है. बिहार लोकसेवा आयोग (BPSC) का कार्यालय का घेराव करने पहुंचे बीपीएसी कैंडिडेट्स को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है. ये कैंडिडेट्स एक बार फिर प्रारंभिक बिहार सिविल सर्विसेज एग्जाम को रद्द करने की मांग लेकर आयोग कार्यालय पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें पुलिस ने रोकने की कोशिश की, जिसे लेकर छात्रों और पुलिसकर्मियों की झड़प हो गई. इसके बाद छात्र उग्र हुए तो पुलिस ने उन पर लाठियां फटकारकर उन्हें तितर-बितर कर दिया. इस दौरान कुछ महिला कैंडिडेट्स के भी लाठियों की चपेट में आने से घायल होने की खबर है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लाठीचार्ज का वीडियो
70वीं प्रारंभिक बिहार सिविल सर्विसेज एग्जाम को रद्द करने की मांग के चलते बीपीएससी कैंडिडेट्स लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसे लेकर कैंडिडेट्स गर्दनीबाग पर धरना दे रहे हैं. बुधवार को कैंडिडेट्स का हुजूम बीपीएससी ऑफिस को घेरने पहुंचा. पुलिस ने कैंडिडेट्स के नहीं रुकने पर उनके ऊपर लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस ने कैंडिडेट्स को दौड़ा-दौड़ाकर जमकर पीटा है. पुलिस की इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है.
अनशन पर हैं कैंडिडेट्स, फिर भी नहीं सुनी जा रही बात
बीपीएससी कैंडिडेट्स में सरकार के इस रुख को लेकर बेहद रोष है. उनका कहना है कि राज्य सरकार उनकी बात ही नहीं सुनना चाह रही है. वे बार-बार अपनी बात कहने के लिए बीपीएससी कार्यालय आ रहे हैं, लेकिन हर बार हमारे ऊपर लाठीचार्ज कर दिया जाता है. इसी कारण हम लोग 8 दिन से अनशन पर भी हैं, लेकिन एक बार भी किसी सरकारी अधिकारी ने हमारी बात सुनने की कोशिश नहीं की है.
'आतंकी नहीं राज्य के युवा हैं ये'
बीपीएससी कैंडिडेट्स पर लाठीचार्ज से पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव एक बार फिर भड़क गए हैं. उन्होंने कहा है कि जिन कैंडिडेट्स से आतंकी और क्रूर अपराधियों की तरह मारपीट की जा रही है, वे राज्य के युवा हैं. आखिर सरकार की अभ्यर्थियों के साथ ऐसी क्या दुश्मनी है, जो उन पर लाठी बरसाई जा रही है. अपने लिए न्याय मांगने वालों पर लाठियों से प्रहार बर्दाश्त के बाहर है. पप्पू यादव ने बुधवार रात से इसके खिलाफ धरने पर बैठने का ऐलान किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बिहार में फिर पिटे BPSC कैंडिडेंट, Patna पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर बरसाई लाठियां