Ajab Gajab Love Story: प्यार के नाम पर ठगी के कई किस्से आपने सुने होंगे, लेकिन हम जो खबर आपको बताने जा रहे हैं, वो बिल्कुल ही अनूठी है. मध्य प्रदेश के रीवा में एक युवक ने पुलिस के पास पहुंचकर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से 80 लाख रुपये वापस दिलाने की मांग की है. युवक का आरोप है कि युवती ने उससे नकद और गिफ्ट्स के नाम पर इतना खर्च कराया और फिर उससे ब्रेकअप कर लिया. उसने युवती के खिलाफ ठगी की FIR दर्ज कराने की मांग की है. आरोपी युवती एक पूर्व विधायक की भतीजी है. युवती के चाचा ने आरोपों को झूठा बताते हुए यह कहा है कि पुलिस को पहले इस बात की जांच करनी चाहिए कि युवक के पास 80 लाख रुपये कहां से आए? फिलहाल यह मामला पूरे रीवा जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. सब लोग इस अजब-गजब लव स्टोरी की बात कर रहे हैं.

565 पेज की दी है पुलिस को शिकायत
पुलिस के पास अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की शिकायत करने वाले युवक का नाम विवेक शुक्ला है. विवेक होटल चलाते हैं. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, विवेक शुक्ला ने पुलिस को 565 पेज की शिकायत सौंपी है, जिसमें उन्होंने गर्लफेंड को गिफ्ट किए गए तीन आईफोन, महंगी घड़ियों, फुटवियर्स और पर्स आदि के बिल भी सौंपे हैं. साथ ही युवती को 109 बार में 22 लाख रुपये की नकदी दिए जाने के बैंक ट्रांजेक्शन डिटेल्स भी लगाई गई हैं. विवेक ने युवती के साथ अपनी रिलेशनशिप को साबित करने के लिए अपनी मोबाइल कॉल डिटेल्स भी दी हैं. पुलिस ने इस मामले में 6 फरवरी को विवेक की शिकायत पर केस दर्ज किया था. इसके बाद युवती के बयान भी दर्ज किए गए. इससे ज्यादा जांच आगे नहीं बढ़ सकी है.

युवती ने लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने जब युवती से पूछताछ की तो उसने उल्टा विवेक शुक्ला पर ही ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि विवेक के पास उनके साझा फोटो और वीडियो हैं, जिन्हें सार्वजनिक करने का डर दिखाकर विवेक ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है. युवती के चाचा व पूर्व विधायक ने कहा है कि हम लोग भी विवेक के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. हालांकि पुलिस का कहना है कि यदि युवती के परिजनों की तरफ से शिकायत मिलती है तो उनका भी मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच की जाएगी.

विधायक बनने का सपने ने कटवा दी जेब
विवेक शुक्ला के हवाले से भास्कर की रिपोर्ट में कहा गया है कि वह विधायक बनना चाहता था. इसी कारण उसने साल 2023 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भी भरा था. इस चुनाव में भाजपा विधायक दिव्यराज सिंह के खिलाफ उसने पूर्व विधायक से चुनावी मदद मांगी थी. इसी दौरान एक कॉमन फ्रेंड के जरिये उसकी मुलाकात पूर्व विधायक की भतीजी से हुई थी. उसे लगा कि भतीजी के जरिये पूर्व विधायक से मदद मिल जाएगी. इस कारण उसने भतीजी से पहचान बढ़ाई थी, जो फ्रेंडशिप में बदल गई. हालांकि बाद में विवेक ने चुनाव से पहले नाम वापस ले लिया था.

युवती के किसी और से सगाई करने पर हुआ ब्रेकअप
विवेक का आरोप है कि पूर्व विधायक की भतीजी उससे प्यार की बातें करती रही. साथ ही उससे कभी नकद तो कभी गिफ्ट्स लेती रही. उसे अपने साथ युवती द्वारा प्रेम के नाम पर ठगी करने की अहसास तब हुआ, जब उसने भोपाल में किसी अन्य युवक से सगाई कर ली. विवेक का कहना है कि इसके बाद जब उसने अपने पैसे और गिफ्ट वापस मांगे तो युवती ने कह दिया कि रिलेशनशिप में ऐसी कोई बात नहीं हुई थी. युवक का कहना है कि उसने इस बात की शिकायत पुलिस से की, लेकिन वहां उसकी नहीं सुनी गई. इसके बाद उसने एसपी रीवा को अपनी शिकायत दी, तब उनके आदेश पर पुलिस ने FIR दर्ज की है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Boyfriend registered fir against former mla neice after friendship breakup ask rs 80 lakhs back paid for gifts in rewa read madhya pradesh news
Short Title
'मेरे 80 लाख रुपये दिलाओ' पूर्व विधायक की भतीजी से ब्रेकअप पर नाराज युवक, FIR के
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rewa में होटल व्यापारी विवेक शुक्ला ने पूर्व विधायक की भतीजी पर प्यार के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है.
Caption

Rewa में होटल व्यापारी विवेक शुक्ला ने पूर्व विधायक की भतीजी पर प्यार के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है.

Date updated
Date published
Home Title

पूर्व विधायक की भतीजी ने किया ब्रेकअप, नाराज युवक ने FIR के लिए दी 565 पेज की शिकायत

Word Count
670
Author Type
Author