डीएनए हिंदी: झारखंड से हत्या का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने सभी को हिला कर रख दिया है. एक सात साल के मासूम बच्चे की हत्यारों ने उसकी जीभ काट दी और उसकी आखें तक निकाल लीं. इतना ही नहीं, उन जाहिलों ने बच्चे को तेजाब से जला दिया. इस घटना में हैरानी की बात यह है कि बच्चे के पिता के मुताबिक उनकी किसी से कोई दुश्मन नहीं रही है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
यह मामला झारखंड के गढ़वा में हुआ है. यहां 7 साल के मासूम बच्चे की बेरहमी से हत्या करने वाले दरिंदगी की सीमा पार कर दी. बच्चा दो दिन से लापता थ और परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे. हत्यारों ने तेजाब से उसके शरीर को जलाकर उसकी दोनों आंखें निकाल ली. हैवान हत्यारों ने मासूम की जीभ काट डाली और दांत तोड़ कर उसकी लाश को उसी के घर के पास बन रहे एक शौचालय के गड्ढे में फेंक दिया.
गड्ढे में मिली थी लाश
गढ़वा के डंडई थाना क्षेत्र के बौलिया गांव से पुलिस ने बच्चे की लाश बरामद की है जो कि गड्ढे में डाल दी गई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है. बच्चे के पिता अवधेश शाह ने बेटे की हत्या को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें- बाढ़ से बेहाल दिल्ली, ISBT के अंदर घुसा पानी, आफत में लोगों की जान
जमीन की विवाद की है आशंका
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि बलिया गांव के रहने वाले अवधेश शाह का बेटा पिछले लगभग 2 दिनों से लापता था. घरवाले बच्चे की खोजबीन लगातार कर रहे थे. आशंकाएं ये भी जताई जा रही हैं कि जमीन विवाद में आरोपियों को घटना को अंजाम दिया जा रहा है.
पुलिस ने ऐसा अंदेशा जताया है कि बच्चे का हत्यारा कोई जानने वाला ही हो सकता है. हालांकि बच्चे के पिता का कहना है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Jharkhand Crime
7 साल के मासूम की जीभ काटी और निकाल ली आंखे, बेरहमी से हुई हत्या पर लोग हैरान