Bomb Threat: भारतीय विमानों में बम होने की अफवाह ने लगातार दूसरे दिन हंगामा मचा रखा है. मंगलवार को भी शाम तक 5 विमानों में बम होने की खबर मिल चुकी है. इनमें से एअर इंडिया की जयपुर-अयोध्या फ्लाइट को इमरजेंसी प्रोटोकॉल के बीच अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा जा चुका है, जबकि इंडिगो की दम्माम-लखनऊ फ्लाइट की बीच रास्ते में ही जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. तीसरा विमान भी एअर इंडिया (Air India) का है, जो दिल्ली से अमेरिका के शिकागो जा रहा था. इस फ्लाइट को बम की धमकी मिलने के बाद बीच रास्ते में ही कनाडा के लिए डायवर्ट कर दिया गया है. इसके अलावा स्पाइसजेट की दरभंगा से मुंबई और अकासा एयर की सिलीगुड़ी से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट में भी बम की धमकी दी गई है. इनमें से 4 विमान लैंड कर चुके हैं, जबकि कनाडा डायवर्ट किया गया प्लेन अभी हवा में ही है. अभी तक नीचे उतरने वाले किसी भी विमान में सच में बम होने की पुष्टि नहीं हुई है. इन सभी फ्लाइट्स में बम की धमकी एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट के जरिये दी गई है. इससे पहले सोमवार को भी मुंबई से उड़ान भरने वाले तीन विमानों में बम होने की धमकी मिली थी, जो बाद में गलत निकली थी.


यह भी पढ़ें- Air India Bomb Threat: 24 घंटे में चौथी बार फ्लाइट में बम की खबर, अयोध्या में एअर इंडिया विमान की इमरजेंसी लैंडिंग


शिकागो की राह में ही मिली बम की धमकी

एअर इंडिया विमान संख्या AI-127 ने मंगलवार सुबह अमेरिका के शिकागो के लिए दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi AIrport) से उड़ान भरी थी. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, जब विमान कनाडा के एयर स्पेस के करीब पहुंचा, तभी उसमें बम होने की धमकी किसी ने एयरपोर्ट प्रशासन को दी. इसके बाद तत्काल इमरजेंसी प्रोटोकॉल शुरू किया गया और विमान को कनाडा के लिए डायवर्ट कर दिया गया. कनाडा के अधिकारियों को भी इस बात की सूचना दे दी गई है. अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि यह विमान कनाडा के किस एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करने वाला है.


यह भी पढ़ें- Assembly Bye Elections 2024: यूपी-राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव 13 नवंबर को, उत्तराखंड में पड़ेंगे 20 नवंबर को वोट 


जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग से पहले बनाया नो मूवमेंट जोन

सऊदी अरब के दम्माम शहर से आ रही इंडिगो फ्लाइट 6E-98 की भी जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. इस विमान को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर लैंड करना था, लेकिन बीच राह में ही किसी ने विमान में बम होने की जानकारी दी. इसके बाद इमरजेंसी प्रोटोकॉल के तहत विमान को तत्काल जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करने का आदेश दिया गया. एयरपोर्ट पर इमरजेंसी प्रोटोकॉल घोषित कर दिया गया. बम थ्रेट की सूचना मिलती ही सुरक्षाकर्मियों ने जयपुर एयरपोर्ट को चारों तरफ से घेर लिया और करीब 100 मीटर का नो मूवमेंट जोन घोषित कर दिया यानी ना कोई एयरपोर्ट के अंदर जा सकता था और ना ही बाहर आ सकता था. विमान के सुरक्षित लैंड करने के बाद सभी ने चैन की सांस ली है. विमान से यात्रियों को उतारने के बाद एयरपोर्ट के आइसोलेशनबे में रखा गया है, जहां उसकी गहन जांच चल रही है. अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि यह विमान लखनऊ के लिए कितनी देर बाद दोबारा उड़ान भर पाएगा. इसको लेकर इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया कि 'सुरक्षा संबंधी अलर्ट के कारण दम्मम (सऊदी अरब) से लखनऊ के लिए उड़ान भरने वाली उड़ान 6E-98 को जयपुर के लिए पुनर्निर्देशित किया गया था. विमान से सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार दिया गया था. हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, और अनिवार्य जांच जारी है.'

स्पाइसजेट और अकासा एयर की फ्लाइट्स में भी बम की धमकी

स्पाइसजेट की दरभंगा से मुंबई जाने वाली फ्लाइट नंबर SG116 में भी बम की धमकी मिली है. हालांकि विमान ने बाद में मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कर ली है. इसी तरह अकासा एयर की सिलीगुड़ी से बेंगलुरु जा फ्लाइट नंबर QP 1373 में भी बम की सूचना मिली थी. इसके बाद बेंगलुरु एयरपोर्ट पर इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू किया गया, लेकिन फ्लाइट ने सकुशल लैंडिंग कर ली है.

अयोध्या में इमरजेंसी हालात में पहुंची एअर इंडिया फ्लाइट

एअर इंडिया की एक अन्य फ्लाइट में भी बम होने की खबर मिली है. एअर इंडिया एक्सप्रेस की यह फ्लाइट मंगलवार दोपहर को जयपुर से अयोध्या के लिए उड़ी थी. इस फ्लाइट में बम की खबर मिलने के बाद अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी प्रोटोकॉल घोषित किया गया था. फ्लाइट ने सुरक्षित लैंडिंग कर ली है. यात्रियों को विमान से उतारे जाने के बाद उसकी जांच बम स्क्वॉयड कर रहा है.

अयोध्या से बेंगलुरू की फ्लाइट भी देरी से उड़ी

अयोध्या एयरपोर्ट पर इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू होने के कारण वहां से किसी विमान की उड़ान भी नहीं हो पा रही थी. इसके चलते एअर इंडिया एक्सप्रेस के अयोध्या से बेंगलुरू जाने वाला विमान भी तय समय पर नहीं उड़ पाया है. अधिकारियों ने ANI को बताया कि विमान 'बम थ्रेट' के कारण देरी से उड़ा है. हालांकि वे यह नहीं बता पाए कि क्या अयोध्या बेंगलुरु फ्लाइट में भी बम होने की सूचना मिली थी या जयपुर से आई फ्लाइट में बम के कारण विमान को उड़ान भरने में देरी हुई है.

जगदलपुर में तकनीकी खराबी से इमरजेंसी लैंडिंग

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भी इंडिगो के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. करीब 62 पैसेंजर्स के साथ जगदलपुर से रायपुर जा रही इंडिगो फ्लाइट में उड़ान भरते ही तकनीकी खराबी आ गई. कैप्टन ने विमान की तत्काल जगदलपुर के मां दंतेश्वरी विमानतल पर ही इमरजेंसी लैंडिंग कराई. इसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग टेक्नीकल स्टाफ को तत्काल रनवे पर बुलाया गया और सभी यात्रियों को नीचे उतारकर वापस लाउंज में भेज दिया गया. कंपनी का कहना है कि तकनीकी दिक्कत दूर होने  बाद विमान उड़ान भरेगा.

सोमवार को भी 3 फ्लाइट में आई थी बम की खबर

किसी विमान में बम होने की धमकी मंगलवार को ही नहीं सोमवार को भी पुलिस का सिरदर्द बनी रही थी. पहल 239 पैसेंजर वाली एअर इंडिया की मुंबई-न्यूयॉर्क फ्लाइट में बम की धमकी मिली थी. उस विमान को बीच राह में ही दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर लैंड कराया गया था. इसके बाद इंडिगो की मुंबई मस्कट फ्लाइट नंबर 6E-1275 और मुंबई-जेद्दा फ्लाइट नंबर 6E 56 में भी बम की खबर मिली थी. इन दोनों विमानों को मुंबई एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया था. इन फ्लाइट्स में भी किसी तरह का बम नहीं मिला है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Bomb Threat in air India delhi chicago flight air india jaipur ayodhya flight indigo lucknow flight updates
Short Title
24 घंटे में बम की छठी धमकी, शिकागो की फ्लाइट कनाडा डायवर्ट, लखनऊ का विमान जयपुर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Air India Indigo
Date updated
Date published
Home Title

24 घंटे में बम की 8वीं धमकी, 4 विमान सुरक्षित उतरे, Air India फ्लाइट कनाडा डायवर्ट

Word Count
1107
Author Type
Author