डीएनए हिंदीः रूस-यूक्रेन जंग (Russia Ukraine War) में अपनी जान गंवाने वाले भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा (Naveen Shekharappa) का शव रविवार देर रात बेंगलुरु एयरपोर्ट लाया गया. नवीन यूक्रेन में जारी रूस की गोलाबारी का शिकार हो गए थे. उनके शव को भारत लाने का तभी से प्रयास किया जा रहा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी हाल ही में हुई बैठक में निर्देश दिए थे कि नवीन का शव लाने की हर संभव कोशिश की जाए.
यह भी पढ़ेंः कार मैकेनिक से फॉर्मूला-1 चैंपियन तक, जानें कैसा रहा Michael Schumacher का सफर
1 मार्च को हुई थी मौत
नवीन खारकीव में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे. उनके दोस्त ने बताया था कि वह 1 मार्च की सुबह खाना और जरूरी सामान लेने के लिए बंकर से बाहर निकले थे. तभी हमले में उनकी मौत हो गई. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Karnataka CM Basavaraj Bommai) भी बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचे. वह सुबह नौ बजे नवीन के परिजनों को सांत्वना देने के लिए रवाना होंगे. 21 साल के नवीन का घर कर्नाटक में हावेरी जिले में है.
यह भी पढ़ेंः Baby Rani Maurya ही नहीं दोबारा राजनीति में लौटे थे ये राज्यपाल, कुछ बने CM तो कुछ केंद्रीय मंत्री
शव वापस लेने के दिए थे निर्देश
पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रूस-यूक्रेन युद्ध के हालात पर एक उच्च स्तरीय बैठक की थी. इसमें पीएम मोदी ने नवीन की बॉडी को भारत लाने के लिए हर संभव प्रयास करने के आदेश दिए थे.
- Log in to post comments
Russia-Ukraine War: मेडिकल छात्र Naveen Shekharappa का शव 20 दिन बाद पहुंचा बेंगलुरु, रूसी हमले में गंवाई थी ज