डीएनए हिंदी: यूपी बोर्ड 12वीं (UP Board 12th Exam Leaked) इंग्लिश का पेपर लीक हो गया है. इसके चलते 24 जिलों का पेपर कैंसिल कर दिया गया है. यह परीक्षा दोपहर दो बजे होने थी लेकिन अब इसे दोबारा आयोजित किया जाएगा.
हालांकि, अभी तक बोर्ड की तरफ से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि पेपर किस तारीख पर होगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि अब यह परीक्षा सभी विषयों के एग्जाम खत्म होने के बाद दोबारा आयोजित की जाएगी. बोर्ड की तरफ से छात्रों के लिए इस संबंध में अलग से अधिसूचना जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल से लेकर बेरोजगारी तक, राहुल गांधी ने डेली To-Do List जारी कर पीएम मोदी पर कसा तंज
CM के निर्देश पर स्थगित की गई परीक्षा
परीक्षा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के आदेश के बाद कैंसिल की गई है. मामले में गुलाबा देवी माध्यमिक शिक्षा मंत्री को तलब किया है. वहीं जांच STF को भी सौंप दी गई है.
इन जिलों की परीक्षाएं हुई कैंसिल
1. आगरा
2. मैनपुरी
3. मथुरा
4. अलीगढ़
5. गाजियाबाद
6. बागपत
7. बदायूं
8. शाहजहांपुर
9. उन्नाव
10. सीतापुर
11. ललितपुर
12. महोबा
13. जालौन
14 चित्रकूट
15. अंबेडकर नगर
16. प्रतापगढ़
17. गोंडा
18. गोरखपुर
19. आजमगढ़
20. बलिया
21. वाराणसी
22. कानपुर देहात
23. एटा
24. शामली
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
UP Board: 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक, 24 जिलों में रद्द हुई परीक्षा