डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2022 परीक्षा (UP Board Exam 2022) गुरुवार से शुरू हो गई हैं. परीक्षा में इस बार 51 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं. इनमें लखनऊ समेत प्रदेश भर में एक हजार से ज्यादा केंद्रों पर पहुंचने के लिए परिवहन सेवाओं की सुविधा नहीं है. ऐसे में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रोडवेज बसें चलाई जा रही हैं. इन बसों का संचालन 11 अप्रैल तक होगा
गौरतलब है कि वर्ष 2021 में कोविड संक्रमण (Covid-19) के कारण बोर्ड की परीक्षाएं नहीं कराई गई थी. वहीं इस बार यूपी में विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) होने के चलते बोर्ड परीक्षा 2022 देर से शुरू हो रही है.
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी-
- हाईस्कूल के परीक्षार्थी- 27,81,654
- छात्र- 15,53,198
- छात्राएं- 12,28,456
- इंटर के परीक्षार्थी- 24,11,035
- छात्र- 13,24,200
- छात्राएं- 10,86,835
- कुल परीक्षा केंद्र- 8,373
- हाईस्कूल परीक्षा 12 दिन चलेंगी.(सुबह 8.00 से 11.15 बजे तक)
- इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 दिन चलेंगी. (अपरान्ह 2.00 से 5.15 बजे तक)
जानकारी के अनुसार, इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन तरीके से आयोजित कराने के लिए काफी सख्ती बरती जा रही है. नकल रोकने के प्रभावी इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए हर कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा वेबकास्टिंग के माध्यम से मॉनिटरिंग करने के लिए डीवीआर के साथ राउटर लगे हैं. जिला मुख्यालयों के साथ ही राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां से वेबकास्टिंग के माध्यम से परीक्षा की कड़ी निगरानी होगी.
यूपी बोर्ड एग्जाम गाइडलाइंस
- यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र एडमिट कार्ड (UP Board Admit Card) साथ लेकर जाएं.
- परीक्षा केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर जाने की सख्त मनाही थी.
- यूपी बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र जरूर पहुंच जाएं.
- परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का पालन करना अनिवार्य है.
- बोर्ड परीक्षा के दौरान अगल-बगल या आगे-पीछे झांकने की गलती न करें. याद रखें आप सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) की निगरानी में हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi में आग बरसाएगा सूरज! अगले 7 दिन में 38 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा
- Log in to post comments
UP Board Exam 2022: 10वीं-12वीं की परीक्षा शुरू, परीक्षार्थियों के लिए चलाई गईं स्पेशल बसें