डीएनए हिंदीः यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam) में 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया जिसके चलते बुधवार दोपहर दो बजे से होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया. अब यह परीक्षा 13 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. परीक्षा 24 जिलों में सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक की शिफ्ट में आयोजित होगी. इसके लिए शासनादेश जारी कर दिया है. छात्रों को अब बुधवार 13 अप्रैल को री-एग्जम के लिए उपस्थित होना होगा.
बता दें कि यूपी बोर्ड 12वीं का अंग्रेजी का पेपर 30 मार्च को दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से होना था लेकिन उससे पहले ही पर्चा लीक हो गया. इसके बाद 24 जनपदों में एग्जाम कैंसिल कर दिया गया. पेपर के बलिया से लीक होने की आशंका है. इसे लेकर कई थानों में केस दर्ज किया गया जिसके बाद एसटीएफ ने 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- Delhi Meerut Expressway पर आज आधी रात के बाद देना होगा टोल, बिना Fastag वालों को करना होगा दोगुना भुगतान
पेपर लीक होने बाद से ही प्रशासन के बोर्ड परिषद के अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है. मामले को लेकर बलिया डीआईओएस को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी अलर्ट मोड पर हैं. सनगर कोतवाली में सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. बताया जा रहा है कि केस दर्ज होने के बाद नगरा थाने से 10 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. इसके बाद सिकंदरपुर थाने में केस दर्ज हुआ तो 5 और आरोपियों को गिरफ्त में लिया गया. अब एसटीएफ की टीम सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. अपर पुलिस महानिदेशक ने जांच का निर्देश दिया है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
UP Board: 12वीं अंग्रेजी का लीक पेपर अब 13 अप्रैल को, मामले में 17 आरोपी गिरफ्तार