डीएनए हिंदी: Latest News in Hindi- कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु में चोर रातोंरात एक पूरा बस स्टॉप चोरी करके गायब हो गए हैं. बस से आने-जाने वाले डेली पैसेंजर रात के समय बस स्टॉप पर उतरे थे, लेकिन अगले दिन सुबह जब वे आए तो पूरा बस स्टॉप गायब हो चुका था. पूरी तरह स्टील से बनाया गया यह बस शेल्टर महज एक सप्ताह पहले ही कनिंगघम रोड पर इंस्टॉल हुआ था, जिसमें करीब 10 लाख रुपये लागत आई थी. इस चोरी की रिपोर्ट बेंगलूरु पुलिस ने दर्ज कर ली है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है. इसके साथ ही बेंगलूरु में बस स्टॉप चोरी होने की घटनाओं में एक और कड़ी जुड़ गई है, जहां इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. हालांकि अब तक एक बार भी चोर नहीं पकड़ा गया है.

बेंगलूरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन का था बस स्टॉप

India Today की रिपोर्ट के मुताबिक, कनिंघम रोड पर पूरी तरह स्टील ढांचे का बना बस स्टॉप बेंगलूरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (BMTC) का था, जो बेंगलूरु में सरकारी सिटी बसों का संचालन करती है. चोरी की घटना करीब एक महीना पहले हुई थी, लेकिन पुलिस को इसकी शिकायत BMTC के बस शेल्टर बनाने वाली कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट एन. रवि रेड्डी ने 30 सितंबर को दी थी. इस शिकायत पर जांच के बाद पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज कर लिया है. 

बेंगलूरु मे पहले भी गायब हुए हैं बस शेल्टर

बेंगलूरु में बस स्टॉप के रातोंरात गायब होने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार बस स्टॉप गायब हो चुके हैं. कई बार इन्हें सरकारी विभागों ने ही हटा दिया, जबकि कई बार चोर पूरा स्टॉप चोरी कर चुके हैं. इस साल मार्च में भी कल्याण नगर स्थित करीब 3 दशक पुराना बस स्टैंड गायब हो गया था. HRBR लेआउट पर मौजूद बस स्टैंड 1990 में लॉयन्स क्लब ने दान में दिया था, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि इसे एक कामर्शियल निर्माण के लिए रातोंरात गायब कर दिया गया. इससे पहले 2015 में भी दूपानाहल्ली एरिया में भी एक बस स्टॉप चोरी हो गया था. इसी तरह 2014 में भी राजराजेश्वरीनगर में भी BEML लेआउट-3 स्टेज में 20 साल पुराना बस स्टॉप रातोंरात गायब हो गया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
BMTC Bus stop worth Rs 10 lakh stolen week after installed in Bengaluru Fir Lodged read latest news in Hindi
Short Title
रात में बस से उतरे थे लोग, सुबह लौटे तो गायब मिला स्टॉप, बेंगलूरू में चोर ले गए
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bengaluru Bus Stop (File Photo)
Caption

Bengaluru Bus Stop (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

रात में बस से उतरे थे लोग, सुबह लौटे तो गायब मिला स्टॉप, बेंगलूरू में चोर ले गए 10 लाख का बस स्टैंड

Word Count
399