डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को आरोप लगाया कि बीजेपी गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए CAA और NRC का इस्तेमाल कर रही है. लेकिन हम पश्चिम बंगाल में सीएए या एनआरसी को कभी भी लागू नहीं होने देंगी. उन्होंने दावा किया कि भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में सत्ता में नहीं लौटेगी. बनर्जी ने कहा कि देश की राजनीतिक स्थिति तेजी से बदल रही है और यह 2019 से बहुत अलग है.

ममता बनर्जी ने कहा कि जब भी कोई चुनाव आता है तो बीजेपी सीएए और एनआरसी को लागू करने की बात करती है. ऐसे में जब गुजरात विधानसभा चुनाव अगले महीने होना है और लोकसभा चुनाव में लगभग डेढ़ साल का समय बचा है. इसलिए बीजेपी ने सीएए के मुद्दे को फिर से उठाना शुरू कर दिया है. ममता ने कृष्णनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "क्या भाजपा तय करेगी कि कौन नागरिक है और कौन नहीं? मतुआ भी इस देश के नागरिक हैं.’ बंगाल में अनुसूचित जाति की आबादी में मतुआ की अच्छी संख्या है. उन्होंने 1950 के दशक से वर्तमान बांग्लादेश से परोक्ष तौर पर धार्मिक उत्पीड़न के चलते पश्चिम बंगाल की ओर पलायन किया था.

ये भी पढ़ें- Gujarat: पूर्व CM विजय रूपाणी-नितिन पटेल का बड़ा ऐलान, नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

चुनाव के समय बीजेपी ने CAA को बनाया मुद्दा
उन्होंने कहा, ‘अगर मतुआ इस देश के नागरिक नहीं हैं तो वे चुनाव में अपना वोट कैसे डाल रहे हैं? अगर मतुआ अवैध नागरिक हैं, तो मतुआ वोटों से चुने गए भाजपा सांसदों और विधायकों को इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि उनका चुनाव भी अवैध है.’ विवादास्पद सीएए को लागू करने का वादा 2019 के लोकसभा और 2021 के विधानसभा चुनावों में भाजपा का एक प्रमुख चुनावी मुद्दा रहा है.बनर्जी ने कहा, ‘भाजपा की योजना सीएए का उपयोग करके अन्य राज्यों के अपने समर्थकों को नागरिकता प्रदान करने और उन्हें पश्चिम बंगाल का निवासी बनाने की है. फिर वे यहां रहने वाले स्थायी नागरिकों के अधिकारों को छीन लेंगे और इस तरह आपको राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से वंचित कर देंगे.’ 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की जीत के बाद पूर्व कोच का निकला भांगड़ा, देखें वीडियो में कैसे लगा रहे ठुमके

2024 में सत्ता में नहीं लौटेगी ममता
उन्होंने भाजपा पर अलग राज्य की मांग उठाकर पश्चिम बंगाल में अलगाववाद को बढ़ावा देने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया और कहा कि वह कभी भी राज्य का विभाजन नहीं होने देंगी. भाजपा राज्य के उत्तरी हिस्सों में राजबंशी और गोरखाओं को भड़काकर पश्चिम बंगाल में अलगाववाद को बढ़ावा दे रही है. हम पश्चिम बंगाल का विभाजन कभी नहीं होने देंगे. उन्होंने दावा किया कि भाजपा 2024 में कभी भी सत्ता में वापस नहीं लौटेगी. उन्होंने कहा कि 2019 में देश की राजनीतिक स्थिति अलग थी, भाजपा बिहार, झारखंड और कई अन्य राज्यों में सत्ता में थी लेकिन अब देशभर में इसकी राजनीतिक मौजूदगी कम हो गई है या फिर कई राज्यों में सत्ता में नहीं है.’

(भाषा इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
BJP will not return to power in 2024 changing political situation claims Mamata Banerjee CAA NRC fake issue
Short Title
'2024 में सत्ता में नहीं लौटेगी BJP, बदल रहे सियासी हालात', ममता बनर्जी का दावा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ममता बनर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी
Caption

ममता बनर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी

Date updated
Date published
Home Title

'2024 में सत्ता में नहीं लौटेगी BJP, बदल रहे सियासी हालात', ममता बनर्जी का दावा