डीएनए हिंदी: Elections 2024- देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए विपक्षी दलों की तरफ से तेज तैयारी की जा रही है. इसके चलते भाजपा भी अब पूरी तरह चुनावी मूड में आ गई है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए अपनी नई टीम चुन ली है, जिसमें 38 लोगों को शामिल किया गया है. नड्डा ने नई टीम के चयन में हालिया परफॉर्मेंस के साथ ही चुनावी समीकरणों को भी ध्यान में रखा है. टीम में जहां उत्तर प्रदेश में पिछड़े पसमांदा मुस्लिमों को लुभाने के लिए तारिक मंसूर को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है, वहीं राजस्थान से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, छत्तीसगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री रमन कुमार और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास को अपनी टीम में उपाध्यक्ष के तौर पर जगह दी है. पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे और हाल ही में कांग्रेस छोड़कर आए अनिल एंटनी को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. तेलंगाना में भाजपा को दूसरे नंबर की पार्टी बनाने का इनाम वहां के पूर्व अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को मिला है और उन्हें भी राष्ट्रीय महामंत्री बना दिया गया है.
कई पुराने चेहरों के दिखाया बाहर का रास्ता
नड्डा ने अपनी टीम में कई अनुभवी और पुराने चेहरों को बाहर का रास्ता दिखाया है. इनमें सबसे ज्यादा चर्चित नाम राधामोहन सिंह का है, जो बिहार से मौजूदा सांसद हैं और केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. उन्हें उपाध्यक्ष पद से हटाया है. इसके अलावा असम से सांसद दिलीप सैकिया को भी महामंत्री पद से हटाया गया है. महामंत्री पद से कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हार गए सीटी रवि की छुट्टी हुई है तो पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष और भारतीबेन शायल भी अब उपाध्यक्ष नहीं रहे हैं.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने निम्नलिखित केंद्रीय पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की है- pic.twitter.com/0aaArxHF30
— BJP (@BJP4India) July 29, 2023
नई टीम में तीन महासचिव, 13 उपाध्यक्ष और 8 महामंत्री शामिल
भाजपा की नई टीम के 38 सदस्यों में 8 महामंत्री (महासचिव), 13 उपाध्यक्ष, 13 सचिव, कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश शामिल हैं. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर वसुंधरा, रमन कुमार, रघुबर दास, तारिक अंसारी के अलावा केरल से अब्दुल्ला कुट्टी, उत्तर प्रदेश से सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी व सांसद रेखा वर्मा, ओडिशा से बैजयंत पांडा, तेलंगाना से डीके अरुणा, नगालैंड से एम चौबा एओ, मध्य प्रदेश से सौदान सिंह और छत्तीसगढ़ से लता उसेंडी शामिल हैं.
महामंत्री पद पर हैं ये नाम
महामंत्री पद पर तेलंगाना से बंदी संजय कुमार के अलावा मध्य प्रदेश से कैलाश विजयवर्गीय, पंजाब से तरुण चुग, राजस्थान से सुनील बंसल, उत्तर प्रदेश से सांसद राधामोहन अग्रवाल और सासंद अरुण सिंह, महाराष्ट्र से विनोद तावड़े और दिल्ली से दुष्यंत कुमार गौतम को जगह दी गई है.
राष्ट्रीय सचिव पद पर इन्हें मौका
राष्ट्रीय सचिव पद पर अनिल एंटनी के अलावा महाराष्ट्र से विजया राहटकर, आंध्र प्रदेश से सत्या कुमार, दिल्ली से अरविंद मेनन, महाराष्ट्र से पंकजा मुंडे, पंजाब से नरेंद्र सिंह रैना, राजस्थान से डॉ. अल्का गुर्जर, पश्चिम बंगाल से अनुपम हाजरा, मध्य प्रदेश से ओमप्रकाश धुर्वे, बिहार से ऋतुराज सिन्हा, झारखंड से आशा लाकड़ा, असम से सांसद कामख्या प्रसाद तासा, उत्तर प्रदेश से सांसद सुरेंद्र सिंह नागर शामिल किए गए हैं.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व VC रहे हैं तारिक अंसारी
जेपी नड्डी की टीम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए तारिक अंसारी इस समय विधान परिषद सदस्य हैं. वे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रह चुके हैं. वे मुस्लिम समुदाय के पसमांदा वर्ग से आते हैं, जिन्हें पीएम मोदी का समर्थन हासिल है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भाजपा की नई नेशनल टीम में यूपी से मुस्लिम चेहरा, जानें किसे-किसे मिला है मौका