डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (BJP National Executive Meeting) की दो दिवसीय बैठक कल यानी सोमवार से दिल्ली के कन्वेंशन सेंटर में शुरू हो रही है. इस बैठक में इस बात पर भी फैसला होगा कि पार्टी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा. बताया जा रहा है कि मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को ही बढ़ाया जा सकता है. बैठक में विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा.
बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा का 3 साल का कार्यकाल इस महीने समाप्त हो रहा है. वह 2024 के लोकसभा चुनाव तक पार्टी का नेतृत्व कर सकते हैं. सोमवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होने से पहले पार्टी ने दिल्ली के पटेल चौक से एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए रोड शो का आयोजन किया है. इसके बाद शाम 4 बजे कार्यकारिणी की बैठक शुरु होगी. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे और समापन अगले दिन प्रधानमंत्री मोदी के उद्बोधन से होगा.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे दुर्घटना से
बैठक में ये नेता होंगे शामिल
भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष नड्डा के अलावा पार्टी शासित राज्यों के 12 मुख्यमंत्री व पांच उपमुख्यमंत्री, 35 केंद्रीय मंत्री, 17 राज्यों में पार्टी के सदन के नेता सहित करीब 350 नेता शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि बैठक में राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक प्रस्ताव पारित किए जाएंगे. कार्यकारिणी की बैठक से पहले भाजपा मुख्यालय में सोमवार की सुबह पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, सभी प्रदेशों के अध्यक्षों और संगठन महामंत्रियों व मंत्रियों की एक बैठक होगी.सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में कार्यकारिणी के एजेंडे को अंतिम रूप दिया जाएगा.
तावड़े ने कहा कि यह बैठक एक महत्वपूर्ण मोड़ पर हो रही है. राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों, कमजोर लोकसभा सीटों के लिए भाजपा की 'प्रवास योजना' और बूथ स्तर की टीमों को मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि एक तरह से यह बैठक भाजपा की पार्टी की भविष्य की रणनीति को अंतिम रूप देगी. तावड़े ने बताया कि कार्यकारिणी स्थल पर विभिन्न विषयों पर एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र होगा.
Viral Video: शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले कर रही थी उद्घाटन, साड़ी में लग गई आग, बाल-बाल बची
17 जनवरी पीएम मोदी का होगा संबोधन
उन्होंने कहा, ‘इसमें भारत को विश्व गुरु के रूप में भी दिखाया जाएगा, सुशासन-सर्वप्रथम, वंचितों को सशक्त बनाना, समावेशी और मजबूत भारत, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और दुनिया भर में सनातन धर्म के उदय जैसे सदियों पुराने प्रतीकों के संरक्षण की दिशा में उठाए गए कदम शामिल होंगे’ कार्यकारिणी की बैठक की शुरुआत एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में शाम 4 बजे दीप प्रज्जवलित किए जाने से होगी. इसके बाद नड्डा का अध्यक्षीय संबोधन होगा. 17 जनवरी को शाम 4 बजे प्रधानमंत्री के संबोधन से कार्यकारिणी की बैठक समाप्त होगी.
(PTI इनपुट के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बीजेपी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा? अगले 24 घंटे में हो जाएगा फैसला