डीएनए हिंदी: तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की सरेआम हत्या कर दी गई है. यह घटना मंगलवार शाम तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के समिनायकन स्ट्रीट इलाके में हुई. घटना के समय भाजपा के नेता बालचन्दर कुछ लोगों से बात कर रहे हैं.

बाल चंद्र सेंट्रल चेन्नई में भाजपा की एससी / एसटी विग के चीफ थे. उन्होंने पिछले काफी समय से हत्या की धमकियां मिल रहीं थीं, जिन्हें देखते हुए उनकी सुरक्षा को लेकर एक PSO भी उनके साथ तैनात किया गया था. बताया जा रहा है कि घटना के समय उनका PSO चाय पीने के लिए गया हुआ था.

पढ़ें- Yogi-Akhilesh के बीच विधानसभा में जुबानी जंग, खूब चला आरोपों और तानों का दौर

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, बालचन्दर समिनायकन स्ट्रीट में लोगों से बातचीत कर रहे थे, तभी तीन लोग आए और उन्हें घेर कर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद यह तीनों हमलावर बाइकों पर सवार आराम से फरार हो गए. बालचन्दर की हत्या के बाद उनका PSO घटना स्थल पर पहुंचा.

पढ़ें- AAP को बड़ा झटका! उत्तराखंड चुनाव में सीएम फेस रहे अजय कोठियाल BJP में शामिल

भाजपा के पदाधिकारी की मौत ने चेन्नई शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. 18 मई को भी राजधानी में दो दिल दहला देने वाली हत्याएं हुईं थीं. ये दोनों सीसीटीवी में कैद हो गईं थीं. विपक्षी नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने भी कानून और व्यवस्था की स्थिति की आलोचना करते हुए दावा किया कि चेन्नई 'हत्या शहर' में बदल गया है क्योंकि पिछले 20 दिनों के भीतर 18 हत्याएं हुई हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
BJP Leader Murdered in Chennai Tamil Nadu
Short Title
बीच बाजार भाजपा नेता का मर्डर, हत्या के समय चाय पीने गया था PSO
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भाजपा नेता की हत्या
Caption

भाजपा नेता की हत्या

Date updated
Date published
Home Title

BJP Leader की सरेआम हत्या, घटना के समय चाय पीने गया था सुरक्षकर्मी