डीएनए हिंदी: घर से निकलकर काम करने वाली महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान आना आज के वक्त में कोई नई बात नहीं है लेकिन ये बयान तब और आपत्तिजनक हो जाते हैं जब समाज में विकास की सोच का ढोंग करने वाले राजनेता इस तरह की बात करते हैं. कुछ ऐसा ही बयान महाराष्ट्र बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने एनसीपी नेता सुप्रिया सुले (Supriya Sule) को लेकर दिया है जिसके चलते उनकी आलोचना भी की जा रही है.
BJP नेता का विवादित बयान
दरअसल, महाराष्ट्र में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान ओबीसी आरक्षण पर बहस करते हुए पाटिल ने कहा, "अगर आप राजनीति को नहीं समझते हैं, तो घर जाओ और खाना बनाओ." गौरतलब है कि उन्होंने यह बात एनसीपी नेता सुप्रिया सुले के लिए कही थी जिसके चलते सोशल मीडिया पर आलोचना की बरसात होने लगी.
BJP नेता सुप्रिया सुले द्वारा ओबीसी आरक्षण के लिए महाराष्ट्र की लड़ाई की तुलना मध्य प्रदेश के साथ करने पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. वहीं इस मामले में सुले ने खुलासा किया कि उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराय सिंह चौहान से संपर्क किया था लेकिन विवरण नहीं मिल सका. उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री दिल्ली आए और 'किसी' से मिले... मुझे नहीं पता कि अगले दो दिनों में अचानक क्या हुआ और उन्हें ओबीसी आरक्षण के लिए हरी झंडी मिल गई."
ओबीसी कोटे पर छिड़ी है जंग
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष ने कहा, "आप राजनीति में भी क्यों हैं? बस घर जाओ और खाना बनाओ. दिल्ली जाओ या कब्रिस्तान लेकिन हमें ओबीसी कोटा दिला दो. लोकसभा सदस्य होने के बावजूद, आप कैसे नहीं जानते कि किसी मुख्यमंत्री से मिलने का समय कैसे लिया जाए?"
अब अजमेर शरीफ दरगाह में शिवालय होने का दावा, पुरातत्व सर्वेक्षण की मांग
NCP ने खोला मोर्चा
इसके बाद राकांपा ने पाटिल की आलोचना करते हुए जवाबी बयान में कहा है कि "वे चपाती बनाना सीखें ताकि वह घर पर अपनी पत्नी की मदद कर सकें." वहीं इस मामले में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और सुप्रिया सुले के चचेरे भाई सुले के चचेरे भाई अजीत पवार ने भी इस मामले पर में आक्रामक बयान दिया है. अजीत पवार ने कहा, "उन्हें मेरी बहन के बारे में इस तरह बोलने का कोई अधिकार नहीं है."
Gynavapi Masjid: अब सोमवार को होगी सुनवाई, जानिए आज क्या हुआ
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
BJP नेता ने सांसद सुप्रिया सुले पर दिया स्त्री विरोधी बयान, बोले-घर जाओ और खाना बनाओ