डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस की यूपीए सरकार का मतलब उत्पीड़न, पक्षपात और अत्याचार है. उन्होंने कहा है कि पार्टी को राजस्थान में एक मिनट भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है. जेपी नड्डा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ काम कर रही है.

जयपुर के बीलवा में कांग्रेस सरकार के खिलाफ BJP के 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान की शुरुआत करने के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि अशोक गहलोत सरकार भ्रष्टाचार के नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है.

जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले UPA पर निशाना साधते हुए कहा, 'कांग्रेस के यूपीए का मतलब है उत्पीड़न, पक्षपात और अत्याचार. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ काम कर रही है.'

ये भी पढ़ें- राहुल ने जिन महिलाओं के साथ रोपा धान, उन्हीं के संग झूमती नजर आईं सोनिया गांधी

बीजेपी चला रही है नहीं सहेगा राजस्थान कैंपेन

कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने के लिए जेपी नड्डा ने पार्टी का चुनाव अभियान नहीं सहेगा राजस्थान शुरू किया. यह अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जायेगा. राज्य में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. जेपी नड्डा ने अभियान और एक थीम वीडियो जारी किया, जिसमें महिलाओं के खिलाफ अपराध, उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या, सांप्रदायिक दंगे और अन्य मुद्दों पर प्रकाश डाला गया है. उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार का फेल कार्ड भी जारी किया. 

जेपी नड्डा ने समझाया, क्या है UPA का मतलब?

राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए बीजेपी नेता ने कहा, 'यह यूपीए की सरकार है और यूपीए क्या है. यूपीए में 'यू' का मतलब 'उत्पीड़न', 'पी' का मतलब 'पक्षपात' और 'ए' का मतलब अत्याचार है इसलिए यूपीए की सरकार ‘उत्पीड़न, पक्षपात और अत्याचार’ करने वाली है.'

'गहलोत के पास सत्ता में रहने का अधिकार नहीं'

BJP अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह लोगों को लूटती है और उसने दलितों, आदिवासियों, महिलाओं पर अत्याचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. उन्होंने आरोप लगाया, कि ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का एक मिनट भी कोई अधिकार नहीं है. यह सरकार लूटने वाली सरकार है. यह सरकार अत्याचार करने वाली सरकार है, यह सरकार कुशासन लाने वाली सरकार है और ऐसी सरकार को जरा भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है और आने वाले नवंबर में आप इसको बाहर का रास्ता दिखायेंगे, इस बात का मुझे पूरा विश्वास है.

यह भी पढ़ें- सीमा हैदर को हो जाएगी जेल? जानिए क्या है सरकारी एजेंसियों की तैयारी

गहलोत ने वोट के लिए ढहाया शरणार्थियों की मकान

जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना और भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान बनाना ही गहलोत सरकार का चरित्र है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए पाकिस्तान से आए शरणार्थियों के घरों को बुलडोजर से ध्वस्त करने का काम किया है. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
BJP J P Nadda slams Congress govt in Rajasthan terms UPA for utpidan pakshpat atyachar
Short Title
'कांग्रेस की UPA मतलब उत्पीड़न, पक्षपात और अत्याचार,' जेपी नड्डा ने क्यों कही ये
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा.
Caption

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा.

Date updated
Date published
Home Title

'कांग्रेस की UPA मतलब उत्पीड़न, पक्षपात और अत्याचार,' जेपी नड्डा ने क्यों कहा?