डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई केंद्रीय मंत्रियों के नाम हैं. बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी इस लिस्ट में है. नई लिस्ट पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी चुनाव हार रही है.
कमलनाथ ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट X पर पोस्ट किया, 'भाजपा ने मध्य प्रदेश में हार स्वीकार कर ली है और झूठी उम्मीद का आखिरी दांव खेला है. दूसरी सूची पर एक ही बात उपयुक्त बैठती है नाम बड़े और दर्शन छोटे. भाजपा ने मध्य प्रदेश में अपने सांसदों को विधानसभा की टिकट देकर साबित कर दिया है कि पार्टी न तो 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत रही है, न 2024 के लोकसभा चुनाव में.'
कमनाथ ने कहा, 'इसका सीधा अर्थ ये हुआ कि वो ये मान चुकी है कि एक पार्टी के रूप में तो वो इतना बदनाम हो चुकी है कि चुनाव नहीं जीत रही है, तो फिर क्यों न तथाकथित बड़े नामों पर ही दांव लगाकर देखा जाए. अपने को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली भाजपा को जब आज ये दिन देखने पड़ रहे हैं कि उसको लड़वाने के लिए उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं, तो फिर वोट देने वाले कहां से मिलेंगे.'
इसे भी पढ़ें- Rozgar Mela: 51,000 लोगों को मिली सरकारी नौकरी, पीएम मोदी ने जारी किया नियुक्त पत्र
कमलनाथ ने कहा, 'भाजपा आत्मविश्वास की कमी के संकटकाल से जूझ रही है. अबकी बार भाजपा अपने सबसे बड़े गढ़ में, सबसे बड़ी हार देखेगी. कमलनाथ ने दावा किया कि कांग्रेस भाजपा से दोगुनी सीट जीतने जा रही है. भाजपा की डबल इंजन की सरकार डबल हार की ओर बढ़ रही है.'
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में बीजेपी को लगा झटका, AIADMK ने एनडीए से तोड़ा नाता
लोगों ने क्या दिया जवाब?
कमलनाथ को X पर लोगों ने शानदार जवाब दिया है. एक यूजर ने लिखा, 'हां. भाजपा कमजोर दिख रही थी. इसीलिए इतने केंद्रीय मंत्री और सांसद उतार दिये. मगर इसका दूसरा संदेश यह भी है कि वो पूरी ताक़त से लड़ने जा रहे हैं. ट्विटर पर नहीं धरातल पर रहिए.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सबसे महत्वपूर्ण बात, जब कांग्रेस पार्टी ने आपको मुख्यमंत्री बनाया तो आप मंत्री, नेता और विधायक नहीं संभाल सके. आपको केंद्रीय नेतृत्व ने दरकिनार किया.' यूजर्स कमलनाथ को जमकर सुना रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- खालिस्तान-उर्दुस्तान बनाने की फिराक में गुरपतवंत सिंह पन्नू, डरा देगी ये खुफिया रिपोर्ट
दूसरी लिस्ट में कौन-कौन हैं बड़े नाम?
बीजेपी ने पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी मैदान में उतारा है. भाजपा ने अब तक मप्र की कुल 230 सीटों में से 78 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जिसमें अगस्त में जारी 39 नामों की पहली सूची भी शामिल है. राज्य में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. निर्वाचन आयोग ने अब तक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है. तीन केंद्रीय मंत्रियों के साथ भाजपा ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए चार लोकसभा सदस्यों राकेश सिंह, रीति पाठक, गणेश सिंह और उदय प्रताप सिंह को भी मैदान में उतारा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'BJP ने झूठी उम्मीद पर खेला आखिरी दांव,' कमलनाथ ने किया दावा, मिला ये जवाब