डीएनए हिंदी: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कुख्यात माफिया अतीक अहमद की हत्या पर कुछ ऐसा कहा है कि उन पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) हमलावर है. बीजेपी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगा रही है. तेजस्वी यादव ने अतीक अहमद मर्डर केस को पूरी तरह से स्क्रिप्टेड बताया है. उनके बयान पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ अहमद प्रयाग राज में मेडिकल कॉलेज में हेल्थ चेकअप के लिए जाते वक्त मार दिए गए थे. तीन हमलावरों ने दोनों की शनिवार को हत्या कर दी थी. अब अतीक को सम्मान देने की वजह से तेजस्वी यादव बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने अतीक अहमद को कहा 'अतीक जी'

मीडिया से बातचीत के दौरान अतीक अहमद को तेजस्वी यादव ने 'अतीक जी' कह दिया. अतीक अहमद 5 बार विधायक और 1 बार सांसद रहा है. वह बाहुबली से नेता बनने की कोशिश कर चुका है लेकिन उसे नेता किसी ने नहीं माना. राजनीति में आने के बाद भी उसने अपराध जगत का मोह नहीं छोड़ा था.

इसे भी पढ़ें- क्यों खास है Zigana पिस्टल, जिसके जरिए हुआ अतीक-अशरफ का मर्डर? जानिए इसके बारे में सबकुछ


अतीक की हत्या को बताया स्क्रिप्टेड

पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करने के दौरान उन्होंने कहा था, 'हाल के इतिहास में उत्तर प्रदेश में हिरासत में सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं. यह सब सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए किया जा रहा है. अतीक की हत्या पूरी तरह से स्क्रिप्टेड थी.'

'तेजस्वी ने फिर किया डैमेज कंट्रोल'

तेजस्वी यादव ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'हमें अपराधियों और अपराध से कोई हमदर्दी नहीं है. हत्यारा, हत्यारा होता है, अपराधी होता है. अपराध का बिल्कुल खात्मा होना चाहिए लेकिन उसके लिए कानून है, संविधान है और कोर्ट है. इस देश में प्रधानमंत्री के हत्यारों का भी ट्रायल हुआ है, सजा हुई है लेकिन किसी ने भी कानून को हाथ में नहीं लिया.'

'यूपी में अतीक नहीं, कानून का निकला जायजा'

तेजस्वी यादव ने लिखा, 'यूपी में अतीक अहमद का नहीं बल्कि कानून का जनाजा निकला है. सुनियोजित तरीके से एक स्क्रिप्ट के तहत एक पूर्व सांसद की पुलिस कस्टडी में हत्या की गई है. इसकी आशंका तो मरने वाले पहले से ही जता रहे थे. पुलिस कस्टडी में हत्या के मामलों में यूपी अव्वल है. उत्तरप्रदेश में ये सब सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए किया जा रहा है.'

इसे भी पढ़ें- Atiq Ahmed Murder: कस्टोडियल डेथ, पुलिस की लापरवाही और सरकार की चूक पर यूपी के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने उठाए सवाल

BJP की राजनीति को तेजस्वी ने बताया देश के लिए खतरा

तेजस्वी यादव ने लिखा, 'देश में शांति रहेगी तो जनता महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और गरीबी जैसे मुद्दों पर चर्चा करेगी इसलिए बीजेपी और बीजेपी समर्थित, संरक्षित और संपोषित अपराधी गोदी मीडिया के सहयोग से देश में हिंसक संस्कृति को जन्म दे रहे है. BJP बहुत खतरनाक राजनीति कर देश को अकल्पनीय बर्बादी की ओर धकेल रही है.'

बीजेपी ने कहा कि मुस्लिम तुष्टीकरण कर रहे तेजस्वी


तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी ने कहा कि यह मुस्लिम वोट बैंक को खुश करने की कोशिश है. बीजेपी नेता निखिल आनंद ने कहा, 'तेजस्वी यादव ने अतीक अहमद को 'अतीक जी' कहा, ठीक उसी तरह जैसे कांग्रेस नेता ओसामा बिन लादेन को 'ओसामा जी' कहते थे.

निखिल आनंद ने कहा, 'यह मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा हमेशा होता है कि मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे अपराधी राजद के लिए पूजनीय हैं.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
BJP attacks Tejashwi Yadav for his Atiq ji remark says Muslim appeasement Netizens troll RJD Leader
Short Title
'अतीक जी' बयान पर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, BJP ने फटकारा, कहा- मुस्लिम तुष्टीकरण
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव.
Caption

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव.

Date updated
Date published
Home Title

'अतीक जी' बयान पर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, BJP ने फटकारा, कहा- मुस्लिम तुष्टीकरण कर रहे RJD नेता