डीएनए हिंदी: बिहार में एक महिला की हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां हत्यारों ने महिला की हत्या के बाद उसकी आंखे तक निकाल लीं. इतना ही नहीं, महिला की जीभ और उसके प्राइवेट पार्ट तक काट लिए गए. इस जघन्य हत्या ने सभी को झंकझोर कर रख दिया है. जानकारी के मुताबिक हत्यारे पहले से ही पूरी तैयारी के साथ आए थे, और उन्होंने अचानक हमला बोल दिया था. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट हुईं हैं और जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दे रही है. बताया जा रहा है कि महिला करीब 45 वर्ष की महिला थी.

दरअसल यह मामला बिहार के खागड़िया का है जहां हत्यारों ने दरिंदगी की हर एक सीमा को पार कर दिया है. यहां के पसराहा थाना क्षेत्र में विधवा महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. महिला का नाम सुलेखा देवी है. महिला विधवा थी और जानकारों को मानना है कि उसकी हत्या जमीन विवाद के चलते हुई है. हैरानी की बात यह है कि महिला के पति और उसके देवर की भी जमीन विवाद को लेकर साल 2014 में हत्या की गई थी.

यह भी पढ़ें- Live: दिल्ली में खतरे के निशान के पास पहुंचा यमुना का पानी, CM केजरीवाल की मीटिंग जारी

पति की भी हुई थी हत्या

रिपोर्ट के मुताबिक जमीन विवाद में महिला के पति बबलू सिंह और देवर कारे सिंह की हत्या भी 2014 में कर दी गई थी. उस दौरान हत्या का आरोप गांव के ही फूलुंग सिंह, महेंद्र सिंह, राजदेव सिंह, शंकर सिंह और कूलो सिंह पर लगा था. तब इन सभी के खिलाफ पसराहा थाने में मामला दर्ज कराया गया था. ऐसे में एक नया मामला सामने आया है. 

यह भी पढ़ें- स्कूल में तिलक लगाकर आना बैन, टीचर बोले- तोड़ा नियम तो नहीं मिलेगी TC

हमले के लिए पहले से तैयार थे आरोपी

रिपोर्ट के मुताबिक महिला खेत गई थी और वहीं पर अपराधियों ने हमला कर दिया था. बताया जा रहा है कि ये आरोपी पहले ही घात लगाए बैठे थे. महिला ने इसका विरोध किया तो हत्यारों ने बेरहमी की सभी हदों को पार करते हुए महिला की आंख निकाल ली और जीभ समेत उसके स्तन काट लिए थे. इतनी जघन्य हत्या में महिला की मौत हो गई है. 

यह भी पढ़ें- जम्मू, हिमाचल, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली और उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाही, जानिए कहां, कैसा है हाल  

घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. महिला का शव क्षत-विक्षत पड़ा था. इस मामले की सूचना जब पुलिस को दी गई तो पुलिस ने शव बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bihar woman brutal murder eyes gouged cut breast tongue khagaria district police investigation
Short Title
बिहार में हत्यारों ने निकाली महिला की आंखें, प्राइवेट पार्ट काटकर बेरहमी से ले ल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
bihar woman brutal murder eyes gouged cut breast tongue khagaria district police investigation
Caption

Bihar Crime News 

Date updated
Date published
Home Title

बिहार में हत्यारों ने निकाली महिला की आंखें, प्राइवेट पार्ट काटकर बेरहमी से ले ली जान