डीएनए हिंदी: चुनाव आयोग ने गुरुवार को तेलंगाना और बिहार में राज्यसभा (Rajya Sabha) की खाली सीट के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम जारी किया. चुनाव आयोग के मुताबिक उपचुनाव की अधिसूचना 12 मई को जारी की जाएगी. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 मई होगी. मतदान 30 मई को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच होगा. मतदान समाप्त होने के बाद उसी दिन मतगणना की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश जीतने के लिए किस प्लान पर काम कर रही है कांग्रेस?
तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के सांसद बंदा प्रकाश के उच्च सदन की सदस्यता से इस्तीफा देने के कारण तेलंगाना में उपचुनाव होंगे. वहीं बिहार में सीट जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के सांसद महेंद्र प्रसाद के 27 दिसंबर को निधन के बाद खाली हुई है.
यह भी पढ़ें: Gujarat Election 2022: क्या गुजरात में कांग्रेस की डगमगाती नैया पार करा सकते हैं जिग्नेश मेवाणी?
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
तेलंगाना और बिहार की Rajya Sabha सीट के लिए उपचुनाव का शेड्यूल जारी