डीएनए हिंदी: बिहार में रविवार का दिन, खूनी संडे में तब्दील हो गया है. अपराधियों ने दो लोगों की दर्दनाक हत्या अलग-अलग जिलों में की है. दोनों हत्याएं दिनदाहड़े हुई हैं. बेगूसराय में जहां मॉर्निंग वॉक पर निकले टीचर को अपाधियों ने सरेआम गोली मार दी, वहीं मोतिहारी में एक ठेकेदार को बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया. टीचर की हत्या बेगूसराय के फतेहा पंचायत में सामने आया है.
बेगूसराय के बछवारा इलाके में फतेहा पंचायत के सामने अपराधियों ने टीचर को गोली मारी है. जिस शख्स की हत्या की गई है, वह रिटायर्ड टीचर है. 70 साल की उम्र में बदमाशों ने उस पर गोलियां बरसा दीं. मृतक का नाम जवाहर राय फतेहा है.
बेटे के कत्ल के गवाह थे रिटायर्ड टीचर
जवाहर राय अपने बेटे की हत्या के गवाह थे. बदमाशों ने उन्हें भी खत्म कर दिया. उनकी हत्या के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है. जवाहर हर दिन रेलवे स्टेशन की ओर टहलने के लिए जाते थे. रविवार को फतेहा हॉल्ट के पास मॉर्निंग वॉक के दौरान 3 नकाबपोश बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसा दीं. उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें- Rahul Gandhi at Pangong Tso: लद्दाख से राहुल गांधी का बड़ा आरोप, 'लोग बता रहे हैं, चीन ने कब्जा ली है जमीन'
मोतिहारी में ठेकेदार का हुआ कत्ल
मोतिहारी में सब्जी खरीदने गए एक ठेकेदार पर भी बदमाशों ने गोलियां बरसा दीं. चकिया थाना चौक पर ही यह हत्या हुई है. ठेकेदार राजीव कुमार सब्जी खरीद रहे थे, तभी उन्हें दो गोलियां लगीं. मौके से सिर्फ खोखे बरामद हुए हैं. अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं जमुई भी में भी एक प्रेमी युगल पर गोलियां बरसाने की बात सामने आई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बिहार का खूनी संडे, डबल मर्डर से दहले लोग, सरेआम टीचर का हुआ कत्ल