Bihar News: बिहार में 'पकड़ौआ ब्याह (Bihar Pakadwa Vivah)' की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. कटिहार जिले में सरकारी स्कूल जाते समय एक टीचर का गनपॉइंट पर अपहरण करने के बाद उसका भी पकड़ौआ ब्याह करा दिया गया है. करीब दो दर्जन बंदूकधारियों ने खुलेआम सड़क पर उस ई-रिक्शा को रुकवाया, जिसमें टीचर बैठा हुआ था. इसके बाद उसे नीचे उतारकर अपनी गाड़ी में जबरन बैठाकर साथ ले गए, कुछ घंटे बाद उन्होंने उसकी शादी जबरन एक युवती से करा दी. 

युवती का दावा चार साल से चल रहा था अफेयर
यह घटना बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन एग्जाम (BPSC Exam) पास करने के बाद सरकारी नौकरी हासिल करने वाले टीचर अवनीश कुमार के साथ हुई है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक,अवनीश मूलरूप से बेगूसराय जिले के राजौरा निवासी सुधाकर राय के बेटे हैं. उनका अपहरण शुक्रवार सुबह कटिहार जिले में किया गया, जहां उन्हें टीचर के तौर पर तैनाती मिली है. अवनीश को सड़क पर सरेआम किडनैप करने के बाद बंदूकधारियों ने उसकी शादी लखीसराय निवासी गुंजन से कराई है. गुंजन का आरोप है कि उसका अवनीश के साथ करीब चार साल से अफेयर चल रहा है. गुंजन ने आरोप लगाया है कि सरकारी नौकरी लगने के बाद अवनीश को जब कटिहार में टीचर के तौर पर तैनाती मिली, तब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो अवनीश ने इंकार कर दिया. हालांकि पीड़ित टीचर ने इस आरोप को गलत ठहराया है.

कटिहार में अवनीश के घर पर रहने का भी किया दावा
गुंजन का दावा है कि दोनों के बीच सीरियस अफेयर था. इसके चलते वह कई बार होटलों में अवनीश के साथ ठहरी है. साथ ही वह अवनीश के कटिहार वाले किराये के मकान में भी उसके साथ रह चुकी है. गुंजन का दावा है कि अवनीश उसे अपने साथ स्कूल में भी ले गया था, जहां उसने सभी से उसका परिचय पत्नी के तौर पर ही कराया था. लेकिन अब उसने शादी करने से इंकार कर दिया है.

तीन दिन पहले गुंजन के परिजनों ने पकड़ा था दोनों को एकसाथ
रिपोर्ट के मुताबिक, कटिहार में तीन दिन पहले गुंजन के परिजनों ने दोनों को एकसाथ दबोच लिया था. उस समय अवनीश ने शादी करने से इंकार कर दिया था. इसके बाद ही शुक्रवार को उन दोनों की जबरन शादी कराई गई है. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग अवनीश की जबरन गुंजन से शादी कराते दिख रहे हैं. इस दौरान गुंजन पूरी तरह दुल्हन के लिबास में है, लेकिन अवनीश साफ नाखुश दिख रहा है.

अपने घर पहुंचते ही फरार हुआ अवनीश
शादी के बाद गुंजन अपने परिवार के साथ अवनीश को सथ लेकर बेगूसराय में उसके घर पहुंची, लेकिन वहां हंगामा खड़ा हो गया. इसी हंगामे में अवनीश फरार होने में सफल हो गया. अवनीश के परिवार ने भी गुंजन को अपनाने से इंकार कर दिया. इसके बाद गुंजन ने पुलिस को इस बात की शिकायत दी है. उधर, अवनीश ने सारो आरोप गलत बताते हुए अपने अपहरण और शारीरिक हमले की शिकायत पुलिस से की है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Bihar Pakadwa Vivah Govt School Teacher Kidnapped on gunpoint and Forced To Marry Woman in Katihar Read Bihar News
Short Title
पढ़ाने जा रहा था टीचर, गनपॉइंट पर अपहरण किया और फिर करा दिया 'पकड़ौआ ब्याह'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bihar के कटिहार में यह पकड़ौआ ब्याह सामने आया है.
Date updated
Date published
Home Title

पढ़ाने जा रहा था टीचर, गनपॉइंट पर अपहरण किया और फिर करा दिया 'पकड़ौआ ब्याह'

Word Count
530
Author Type
Author