Bihar News: बिहार के मुंगेर में एक अजब घटना सामने आई है. एक 18 वर्षीय किशोरी ने 1.5 लाख रुपये का एपल आईफोन नहीं दिलाए जाने पर अपनी कलाई की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. किशोरी यह फोन अपने उस बॉयफ्रेंड से बात करने के लिए खरीदना चाहती थी, जिसके साथ वह घर छोड़कर भागी थी. मां-बाप ने गरीबी के कारण उसकी इच्छा पूरी करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद उसने ऐसा हैरतअंगेज कदम उठा दिया. किशोरी के मां-बाप ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत स्थिर है.
बॉयफ्रेंड के साथ घर से भागकर शादी करने का किया था दावा
मुंगेर में 18 वर्षीय लड़की कुछ महीने पहले अपने बॉयफ्रेंड के साथ घर से भाग गई थी. किशोरी का दावा है कि उसने घर से भागने के बाद अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली थी और अब वह उसका पति है. किशोरी को बाद में पुलिस ने बरामद करके उसके परिवार के हवाले कर दिया था, जहां वह लगातार अपने कथित पति से बात करने के लिए मोबाइल फोन की मांग कर रही थी. किशोरी करीब 3 महीने से अपनी मां से 1.5 लाख रुपये का आईफोन दिलाने की मांग कर रही थी, क्योंकि उसके बॉयफ्रेंड के पास भी वही फोन है. मां-बाप ने उसकी यह मांग पूरी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद उसने अपनी कलाई ब्लेड से काट ली. साथ ही शरीर पर कई अन्य जगह भी ब्लेड से घाव बना लिए.
गरीबी के कारण नहीं दिला पा रहे थे इतना महंगा फोन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किशोरी के मां-बाप ने गरीबी के कारण इतना महंगा फोन दिला पाने में असमर्थता जताई थी. उनका कहना है कि वे इतना महंगा फोन नहीं खरीद सकते हैं. मां-बाप के इंकार करने पर किशोरी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और ब्लेड से बाएं हाथ की कलाई की नस काट ली. साथ ही अपने शरीर पर घाव करने शुरू कर दिए. किसी तरह किशोर के मां-बाप कमरे में घुसे और उसे रोका. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि किशोरी के घाव ज्यादा गहरे नहीं हैं. घावों का इलाज कर दिया गया है और अब उसकी हालत खतरे से बाहर है.
'मुझे बस आईफोन चाहिए, बाकी कोई दिक्कत नहीं'
किशोरी के मां-बाप ने उसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. अस्पताल में जब उससे मीडिया ने इस घटना के बारे में पूछा तो उसने कहा,'मुझे बस आईफोन चाहिए, बाकी कोई दिक्कत नहीं. मुझे बस एक फोन की समस्या है.' किशोरी ने हालांकि यह भी कहा कि वह आगे कभी ऐसा कोई कदम नहीं उठाएगी.
महाराष्ट्र में गर्लफ्रेंड से झगड़े पर युवक ने की सुसाइड
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भी एक दुखद घटना सामने आई है. 18 साल के युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ झगड़ा होने पर सुसाइड करके जान दे दी है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना मुंब्रा इलाके के अमृत नगर में शुक्रवार को हुई. युवक की फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड से बात करते समय बहस हो गई थी, जो बहुत ज्यादा बढ़ गई. इससे नाराज होकर युवक ने अपने घर के अंदर ही छत के कुंडे से फंदा लगाकर सुसाइड कर ली. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में एक्सीडेंटल डेथ का मुकदमा दर्ज किया गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

जिसके साथ घर से भागी, उससे बात करने के लिए नहीं दिलाया आईफोन तो बेटी ने काट ली हथेली की नस, पहुंची अस्पताल