डीएनए हिंदीः बिहार के किशनगंज (Kishanganj) में एक ऐसा गांव है जहां कोई बारात लेकर नहीं जाना चाहता है. इस कारण गांव की ज्यादातर लड़कियां कुंवारी हैं. हम बात कर रहे हैं. किशनगंज के बहादुरगंज प्रखंड के खाड़ी टोला गांव की. इस गांव में लड़कियों के लिए कोई रिश्ता नहीं करना चाहता है. इस गांव में ब्याह की डोली बहुत ही मुश्किल से उठती है.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली के बॉर्डर फिर होंगे सील? Rakesh Tikait ने आंदोलन को लेकर कही ये बड़ी बात
क्या है वजह
दरअसल इस गांव में पहुंचने के लिए सड़क नहीं है. गांव तक पहुंचने के लिए नदी पर पुल नहीं है. ऊबड़ खाबड़ पानी भरे कच्चे और फिसलन भरे रास्तों से लोगों को चलना पड़ता है. स्थानीय लोग गांव तक आवाजाही के लिए नदियों पर पुल और सड़क बनवाने की मांग करते आ रहे है लेकिन अब तक तो ये नहीं बन पाई है. लड़के गांव से बाहर जाकर शादी करते हैं, इसलिए उनकी शादी तो हो जाती है लेकिन ये भी अब उतनी आसान नहीं रह गई, क्योंकि लड़की वालों को भी जब मालूम पड़ता है कि उनकी बेटी का ब्याह ऐसे गांव में हो रहा है जहां तक जाना और आना बहुत मुश्किल है तो वो भी इस गांव में लड़की देना नहीं चाहते हैं.
यह भी पढ़ेंः दुनिया की टॉप-100 यूनिवर्सिटी में शामिल हुए IIT दिल्ली और BHU समेत ये इंस्टीट्यूट, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट
लड़कियों ने छोड़ी बीच में पढ़ाई
गांव की लड़कियां पढ़ना चाहती हैं लेकिन इस गांव की बच्चियां मिडिल स्कूल के बाद पढ़ाई छोड़ चुकी हैं. आगे की पढ़ाई के लिए हाई स्कूल काफी दूर है. हाईस्कूल तक जाने के लिए नदी पर पुल नहीं है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.
- Log in to post comments
Shocking News: इस गांव से नहीं उठती लड़कियों की डोली, दर्जनों लड़कियां हैं कुंवारी!