डीएनए हिंदी: बिहार में पूर्णिया जिले से एक पूर्व जेडीयू नेता की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. यहां पूर्व जेडीयू युवा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह ने नशे की हालत में गाड़ी चलाते वक्त पुलिस को धमकी दे दी. आरोपी ने कहा है कि पुलिस रास्ते से हट जाए वरना वह अपनी स्कॉर्पियो कार से पुलिस की जीप का उड़ा देगा. सरेआम गुंडागर्दी के मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए रंजन कुमार सिंह को उसके साथियों के साथ शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, रंजन कुमार पर आरोप हैं कि उसने पुलिस को पुलिस को धमकाया और कहा कि रास्ते से हट जाओ वरना स्कॉर्पियो से पुलिस की जीप को उड़ा दूंगा. पुलिस ने बताया कि रंजन की उसके साथियों के साथ गिरफ्तारी के बाद सभी का मेडिकल करवाया गया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें- 'कांग्रेस की गारंटी में छिपी है खोट,' पीएम मोदी ने विपक्षी एकता पर क्यों उठाए सवाल?
कब्जे में ले ली गई स्कॉर्पियो
पुलिस के मुताबिक रंजन के साथ गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान सनोज कुमार सिंह और मनोज कुमार सिंह के रूप में हुई है. इतना ही नहीं, जिस स्कॉर्पियों से पुलिस की जीप उड़ाने की धमकी दी गई थी, पुलिस ने उस स्कॉर्पियो को भी कब्जे में लिया है. रंजन सिंह पहले जेडीयू का नेता था लेकिन तकरार के बाद वह सीएम नीतीश कुमार से बगावत करने वाले उपेंद्र कुशवाहा वाले राजनीतिक गुट में शामिल हो गया था.
जेडीयू जिला सचिव ने दी सफाई
सरेआम गुंडागर्दी के इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना पुलिस द्वारा वाहन चेक किए जा रहे थे. इस दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी रुकवाई गई. उसमें बैठे युवकों ने शराब पी रखी थी और पुलिस को आरोपियों ने धमकियां दीं, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें- बालासोर ट्रेन हादसे के 13 और शवों की हुई शिनाख्त, DNA जांच के बाद परिजनों को सौंपे
जेडीयू का नाम आने को लेकर पार्टी के जिला सचिव सुशांत कुमार ने बयान जारी किया और कहा कि जेडीयू का रंजन कुमार सिंह से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है. रंजन कुमार की पार्टी से काफी पहले ही विदाई हो चुकी है और अब वह उपेंद्र कुशवाहा के गुट में है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'Scorpio से उड़ा दूंगा पुलिस की जीप' शराब के नशे में धुत पूर्व JDU नेता ने की सरेआम गुंडागर्दी