डीएनए हिंदी: बिहार के बक्सर जिले (Bihar Buxar) से एक अजीबो-गरीब खबर सामने आई है. यहां के एक पुलिस स्टेशन (Buxar Police Station) में एक महिला शराब पीकर नशे में पहुंच गई. नशे की हालत में महिला ने नगर थाने में जमकर बवाल काटा था. इस दौरान महिला ने पुलिसवालों के साथ भी बदसलूकी और बदतमीजी की थी. इतना ही नहीं, महिला ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ भी जमकर अभद्रता की है और उन्हें गंदी-गंदी गालियां दीं.
दरअसल, गुरुवार को बकरीद की वजह से घटना के वक्त थाने में कम ही पुलिसकर्मी मौजूद थे. थाने के अन्य पुलिसकर्मी क्षेत्र में गश्त पर या चौक-चौराहों पर ड्यूटी बजा रहे थे. ऐसे में नशेड़ी महिला को संभालने में पुलिसकर्मियों की भारी फजीहत हो गई थी. पुलिस अधिकारियों ने बड़ी मुश्किल के बाद महिला पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें- MLC पर विधायक ने लगाए हत्या की साजिश के आरोप, बोले 'मारने के लिए दी गई 20 करोड़ की सुपारी'
यूपी की रहने वाली है महिला
बता दे कि महिला की पहचान उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद अंतर्गत पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर की रहने वाली सीमा देवी के रूप में की गई है. पुलिस ने शराब पीने के मामले में उसका चालान कर जुर्माना के लिए कोर्ट भेज दिया है. इस मामले में यह भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि बिहार में शराब बैन होने के बावजूद महिला ने शराब कैसे पी थी.
यह भी पढ़ें- UCC पर विपक्ष में रार के बीच कांग्रेस आज बनाएगी रणनीति, बैठक से पहले पार्टी में ही भाजपा की मुहिम को 'समर्थन'
पुलिसकर्मी की मूंछ उखाड़ने की करने लगी कोशिश
बता दें कि थाने में हंगामा मचाने के दौरान महिला ने थाने में मौजूद एक पुरुष हवलदार की मूंछ उखाड़ने की कोशिश तक की. उसने महिला पुलिसकर्मियों के साथ भी खूब बदतमाजी की और गंदी गालियां दे रही थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शराब पीकर थाने पहुंची महिला ने जमकर काटा हंगामा, महिला पुलिसकर्मियों को दी गंदी गालियां