डीएनए हिंदी: कर्नाटक में हिजाब को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि यह कोई मुद्दा नहीं है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए हिजाब को लेकर छिड़े विवाद पर सवाल किए जाने पर कहा कि यह सब बेकार की बात है. उस पर बोलने का कोई औचित्य नहीं है. इस मामले को लेकर लोग अदालत गए हैं.

पढ़ें- Punjab Election 2022: क्या 2014 में Rahul Gandhi ने रुकवाया था मोदी का हेलिकॉप्टर?

उन्होंने कहा कि बिहार के स्कूलों में सभी स्कूली बच्चे एक ही तरह के ड्रेस पहनते हैं. उन्होंने कहा कि देश-दुनिया में कोई बात होती है, वह एक अलग बात है, बिहार में ऐसी कोई बात नहीं है. हमलोग तो काम करने में लगे हुए हैं. सबके लिए हम लोग काम करते हैं और सबकी इज्जत करते हैं.

पढ़ें- Punjab Election 2022: राहुल ने किया जनसभा को संबोधित, मतदाताओं से की यह अपील

उन्होंने कहा कि मूर्ति लगाना या अपने-अपने ढंग से पूजा करना, यह सबकी अपनी-अपनी मान्यता है. हमलोगों के हिसाब से इस पर बहस करने की कोई जरूरत नहीं है.

पढ़ें- पीएम मोदी, ओवैसी, अखिलेश...चुनाव प्रचार में मुस्लिम महिलाओं का जिक्र कर रहे बार-बार

बिहार को विशेष राज्य के दर्जे के संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष राज्य के दर्जा के लिए हम लोगों ने पहले भी अभियान चलाया. हम लोग अपनी मांग रखे ही हुए हैं. उन्होंने कहा कि हम एनडीए सरकार का हिस्सा हैं.

पढ़ें- UP Election 2022: जहूराबाद में फंस गए ओम प्रकाश राजभर! 'हाथी' ने बढ़ाई मुश्किलें

उन्होंने कहा कि हाल में नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार को सबसे पिछड़ा बताया गया है. उन्होंने कहा कि हम लोगों को वर्ष 2005 से काम करने का मौका मिला है, तबसे कितना मेहनत किया और बिहार को कहां से कहां पहुंचाया. उसके बावजूद भी अगर बिहार पीछे है तो उसका कारण है कि हमारा क्षेत्रफल कम है लेकिन हमारी आबादी बहुत ज्यादा है.

पढ़ें- UP Election 2022: बाबागंज है राजा भैया का गढ़, इस बार भी चलेगा उनका सिक्का?

नीतीश कुमार ने कहा कि एक वर्ग किलोमीटर में जितनी आबादी बिहार में है, उतनी आबादी इस देश में कहीं भी नहीं है और शायद दुनिया में भी कहीं नहीं है. बिहार में विकास की दर बढ़ी है. प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है, ये 2009 से ही रिपोर्ट आ रही है. बिहार में यहां की सरकार के द्वारा जो काम किया जा रहा है उसके चलते प्रोग्रेस जरूर हुई है.

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)

Url Title
Bihar CM Nitish Kumar Reaction on Hijab Row
Short Title
Hijab Row: 'यह कोई मुद्दा नहीं, स्कूलों में बच्चे लगभग एक जैसी ड्रेस पहनते हैं'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Date updated
Date published