डीएनए हिंदी: बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं (Bihar Board 12th Exam 2022) का शेड्युल जारी कर दिया गया है. ये परीक्षाएं 1 फरवरी से 14 फरवरी के बीच होनी हैं. परीक्षाओं को लेकर जहां एक तरफ बोर्ड अपने स्तर पर सभी तैयारियां कर चुका है, वहीं कुछ अजीबोगरीब निर्देश भी दिए गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड ने जो एडमिट कार्ड जारी किए हैं, उन पर लिखा गया है कि परीक्षा देने के लिए आने वाले छात्रों को चप्पल या सैंडल पहनकर आना होगा. जूते-मोजे पहनकर आने वाले छात्रों का प्रवेश वर्जित होगा. जो भी छात्र जूते-मोजे पहनकर आएंगे, उन्हें परीक्षा भवन में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
ठंड के इस मौसम में बिना जूते-मोजे के घर से बाहर निकलना काफी तकलीफ भरा साबित हो सकता है. परीक्षा भवन में तीन घंटे बिना जूते-मोजे बैठना किसी भी छात्र के लिए मुश्किल हो सकता है. ऐसे में एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देश पढकर छात्रों का परेशान होना जाहिर सी बात है.
क्या होता है स्पेशल स्टेटस? क्यों चाहिए बिहार को ‘special’ का टैग?
रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षार्थियों का कहना है कि ठंड से तबीयत खराब होगी तो परीक्षा छूटेगी और इससे उनकी पढाई भी खराब हो सकती है. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार के अनुसार पहले भी इस तरह के निर्देश जारी गए थे, लेकिन ठंड को देखते हुए जूता और मोजा पहनकर जाने की छूट दी गई थी. अभी परीक्षा में समय है. इसी तरह ठंड रही तो विभाग को इस संबंध में अनुरोध किया जायेगा.
इस बार बिहार बोर्ड की तरफ से एक नई तैयारी भी की गई है. इस बार छात्रों की आंसर शीट पर परीक्षार्थी के नाम और रोल नंबर पहले से दर्ज होंगे. जिसमें गलती की आशंका ना के बराबर होगी. साथ ही ओएमआर शीट पर भी सभी जानकारी दर्ज की जाएगी. इससे पहले यह जानकारियां छात्रों द्वारा भरी जाती थी, जिसमें कई बार गलती सामने आने पर उनके रिजल्ट में देरी हो जाती थी.
Bihar: 84 साल के बुजुर्ग ने ली Covid वैक्सीन की 11 डोज, धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज
- Log in to post comments
Bihar Board 12th Exam 2022: 'जूते-मोजे पहनकर आएंगे छात्र तो नहीं देने दी जाएगी परीक्षा', इस अजीब फरमान से छात्र परेशान