डीएनए हिंदीः मणिपुर (Manipur) में विधानसभा चुनाव से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के दौरे से पहले ही एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से आईईडी (IED) बरामद हुआ है. आतंकियों ने इंफाल से कांगपोकपी जाने के रास्ते में किसी वीवीआईपी कॉन्वॉय में ब्लास्ट कराने की साजिश रची थी.
यह भी पढ़ेंः Gurmeet Ram Rahim को मिली वीआईपी Z+ Security, खालिस्तानी हमले की है आशंका
बता दें कि पकड़े गए दोनों आतंकी नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड नाम के अलगाववादी संगठन से जुड़े हुए हैं. पुलिस टीम दोनों आतंकियों से पूछताछ करके जानने की कोशिश कर रही है कि वो किन लोगों को निशाना बनाने वाले थे. पुलिस इन दोनों को गिरफ्तार करके जब से कमाई थाने पर लेकर आई तो इनके समर्थकों ने रात के वक्त पुलिस थाने पर हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े और हवाई फायरिंग करनी पड़ी.
यह भी पढ़ेंः यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए Rescue Operation शुरू, आज रात वापस आएगी Air India की पहली फ्लाइट
दो चरणों में होगा विधानसभा चुनाव
गौरतलब है कि मणिपुर में विधान सभा चुनाव पहले दो चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को होने वाला था. लेकिन फिर चुनाव आयोग ने मतदान की तारीखों में बदलाव कर दिया. अब मणिपुर में विधान सभा चुनाव के लिए 28 फरवरी और 5 मार्च को वोटिंग होगी.
- Log in to post comments
PM मोदी के मणिपुर पहुंचने से पहले बड़ी साजिश का पर्दाफाश, IED के साथ पकड़े 2 आतंकी