डीएनए हिंदी: चार राज्यों की विधानसभा और पश्चिम बंगाल की लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पांचों सीटों पर बीजेपी (BJP) को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. बीजेपी 5 सीटों में से एक भी सीट पर खाता खोल पाने में विफल रही है.
ये हैं विधानसभा चुनाव नतीजे
पश्चिम बंगाल की बालीगंज विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के नेता बाबुल सुप्रियो ने जीत दर्ज की है. बाबुल ने मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी की उम्मीदवार सायरा शाह हलीम को 20 हजार 228 वोटों से शिकस्त दी.
जानिए कौन हैं शत्रुघ्न सिह्ना को चुनौती देने वाली बीजेपी की Agnimitra Paul
वहीं दूसरी ओर बिहार की बोचहां विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के अमर कुमार पासवान ने जीत दर्ज की. पासवान ने भारतीय जनता पार्टी की बेबी कुमारी को 36 हजार 653 वोटों से हराया.
छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस की यशोधा नीलांबर वर्मा ने शानदार जीत हासिल की. नीलांबर वर्मा ने बीजेपी की कोमल जंघेल को 20176 वोटों से शिकस्त दी.
Sonia Gandhi ने मोदी सरकार पर बोला हमला, लेख में लगाए कई आरोप
वहीं महाराष्ट्र की कोल्हापुर नॉर्थ विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जयश्री जाधव चंद्रकांत विजयी हुईं. उन्होंने बीजेपी के सत्यजीत नाना कदम को 19307 वोटों से हराया.
शत्रुघ्न सिन्हा की बड़ी जीत
आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी के नेता शत्रुघ्न सिन्हा जीत की ओर बढ़ रहे हैं. सिन्हा बीजेपी की उम्मीदवार अग्निमित्र पॉल से 3 लाख से 3 हजार 209 वोटों से आगे चल रहे हैं.
(सभी नतीजे चुनाव आयोग की बेवसाइट के आधार पर)
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
By Election में बीजेपी को बड़ा झटका, बालीगंज से जीते बाबुल सुप्रियो, यहां देखें Results