Bhopal Suicide Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आत्महत्या का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. भोपाल के जाटखेड़ी इलाके में एक युवक ने नाइट्रोजन गैस (हंसाने वाली Laughing Gas) सूंघकर 'हंसते-हंसते' दर्दनाक मौत को गले लगा लिया. युवक के आत्महत्या करने की जानकारी मंगलवार रात को उस समय मिली, जब दो दिन से उसके कमरे से बाहर नहीं निकलने पर एक दोस्त के सूचना देने पर पुलिस ने वहां पहुंचकर उसके कमरा खुलवाया. मृतक युवक एक आईटी कंपनी में काम करता था. उसका एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने आत्महत्या करने का यह तरीका यूट्यूब से सीखने का जिक्र किया है. आत्महत्या करने के इस अजीब तरीके को देखकर हर कोई हैरान हो गया है.
इस हालत में मिला युवक का शव
भोपाल के मिसरोद पुलिस थाना इलाके के जाटखेड़ी स्थित निरुपम रॉयल अपार्टमेंट्स निवासी मृतक युवक का नाम सिद्धार्थ खुराना (32 वर्ष) था, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ की महानगर कॉलोनी का रहने वाला था और एक आईटी कंपनी में जॉब कर रहा था. पुलिस ने जब उसका कमरा खोला तो शव फर्श पर पड़ा हुआ था. उसके पूरे चेहरे पर एक पॉलीथिन बंधी थी, जिसके अंदर से नाइट्रोजन गैस के सिलेंडर से जुड़ा हुआ पाइप मुंह में लगा हुआ था. पुलिस का मानना है कि सिद्धार्थ ने अपने मुंह में सिलेंडर का पाइप लगाने के बाद पॉलीथिन लपेटकर गैस वॉल्व खोलकर आत्महत्या की होगी.
यह भी पढ़ें- Heat Wave के बीच Good News, दिल्ली समेत 14 राज्यों में आज हो सकती है बारिश, मानसून की भी मिली अच्छी खबर
गर्लफ्रेंड के जाने से था डिप्रेशन में
मिसरोद पुलिस के मुताबिक, सिद्धार्थ नवंबर तक आईटी कंपनी जावा में काम कर रहा था. पिछले कुछ समय से वह भोपाल में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहकर वर्क फ्रॉम होम कर रहा था. करीब 10-12 दिन पहले उसकी गर्लफ्रेंड घर छोड़कर चली गई थी. तब से सिद्धार्थ डिप्रेशन में चल रहा था. आत्महत्या का कारण यही डिप्रेशन माना जा रहा है. पुलिस फिलहाल उसकी गर्लफ्रेंड की तलाश कर रही है.
हंसाने वाली नाइट्रोजन से 40 सेकंड में मौत
मिसरोद पुलिस के एएसआई निर्मल विश्वकर्मा ने बताया कि मौके से 4 पेज का अंग्रेजी में लिखा हुआ एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें युवक ने आत्महत्या करने का यह तरीका यूट्यूब देखकर सीखने की बात लिखी है. इसमें आत्महत्या करने का पूरा फॉर्मूला और उसकी फंक्शनिंग भी विस्तार से बताई गई है. सिद्धार्थ ने लिका है कि मौत का यही सबसे आसान तरीका दिख रहा है. बता दें कि नाइट्रोजन गैस हंसने-हंसाने के लिए उपयोग की जाती है. सिद्धार्थ ने यूट्यूब पर आत्महत्या करने के 3 तरीके सर्च किए थे. इनमें यह तरीका उसे सबसे आसान लगा, जिसमें गैस सूंघने के महज 40 सेकंड के अंदर मौत हो जाती है. अन्य दो तरीकों में फांसी और जहर खाकर सुसाइड करने के तरीकों को भी विस्तार से समझा था. एएसआई ने बताया कि सुसाइड नोट की हैंड राइटिंग एक्सपर्ट से जांच कराई जा रही है. मृतक का परिवार भी लखनऊ से आ चुका है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पहले Youtube से सीखा तरीका, फिर नाइट्रोजन गैस सूंघकर 'हंसते-हंसते' गले लगाई Lucknow के युवक ने दर्दनाक मौत