डीएनए हिंदी: देश में बड़ी संख्या में लोगों को कोविड-19 का टीका दिया जा चुका है. कोरोना वैक्सीनेशन के साथ ही कोविड मामलों की संख्या में भी गिरावट हुई है. इस बीच कोवैक्सीन का निर्माण करने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने इसका प्रोडक्शन कम करने का ऐलान किया है.
भारत बायोटेक ने शुक्रवार को कहा कि वह अपनी सभी विनिर्माण इकाइयों में कोविड-19 के टीके कोवैक्सीन के उत्पादन को अस्थायी रूप से कम कर रही है. कंपनी ने कहा कि उसने खरीद एजेंसियों को आपूर्ति संबंधी दायित्वों को पहले ही पूरा कर लिया है और मांग में कमी रहने का अनुमान है.
कंपनी ने कहा कि हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से टीके के आपातकालीन इस्तेमाल के मद्देनजर किए गए निरीक्षण के बाद टीके में और सुधार लाने तथा उसे उन्नत बनाने की प्रक्रिया पर काम किया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोवैक्सीन समय के साथ बदलती वैश्विक नियामक आवश्यकताओं को पूरा करता रहे.
भारत बायोटेक ने एक बयान में कहा, "आने वाली अवधि के लिए कंपनी रखरखाव, प्रक्रिया और सुविधा अनुकूलन गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करेगी."
कंपनी ने कहा कि पिछले एक साल के दौरान टीके के निरंतर उत्पादन के लिए सभी मौजूदा इकाइयों को कोवैक्सीन के निर्माण के लिए पुनर्निर्मित किया गया था. इसलिए , इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सुविधाओं को उन्नत बनाने के लिए काम करना आवश्यक है.
पढ़ें- बुखार और खांसी के साथ दांत दर्द हो सकता है Covid Teeth का लक्षण
पढ़ें- मुंह सूखना और छाले हो सकते हैं इस बीमारी के लक्षण, समय रहते हो जाएं सतर्क
- Log in to post comments