डीएनए हिंदी: ऑल इंडिया बैकवर्ड एंड मायनोरिटी कम्यूनिटीज एम्पलॉयीज फेडरेशन ने 25 मई को भारत बंद की मांग की है. बहुजन मुक्ति पार्टी (BMP) के सहारनपुर जिला अध्यक्ष नीरज धीमान का कहना है कि भारत बंद की मांग इसलिए की जा रही है क्योंकि केंद्र सरकार ने ओबीसी की जाति आधारित जनगणना नहीं करवाई. इसके अलावा भी कई मांगें हैं जिन पर बात किया जाना जरूरी है. हम लोगों की आवाज उठाने के लिए भारत बंद की मांग कर रहे हैं.
BMP अध्यक्ष ने चुनावों में ईवीएम के इस्तेमाल और निजी क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण की मांग अनसुना किए जाने से जुड़े मुद्दे भी उठाए. इसी के चलते अब लोगों से भारत बंद को सफल बनाने की अपील की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Ukraine War की वजह से बच्चों में कुपोषण का बढ़ रहा खतरा: यूनिसेफ
Why Bharat Bandh called on 25th May???
— #मै_भी_बेरोजगार (@rakesh_bvm) May 21, 2022
What are their demands?@PMOIndia@AmitShahOffice#25thmaybharatbandh pic.twitter.com/VnIpe0vD6C
क्यों की गई है 25 मई को भारत बंद की मांग
- चुनाव में EVM से जुड़ी गड़बड़ियों को लेकर
- केंद्र सरकार द्वारा ओबीसी की जाति आधारित जनगणना न किया जाना
- निजी क्षेत्रों में एससी- एसटी व ओबीसी को आरक्षण लागू न किया जाना
-किसानों को गारंटीड एमएसपी से जुड़ा कानून ना बनाया जाना
- NRC/CAA/NPR के विरोध में आवाज उठाने के लिए
- पुरानी पेंशन स्कीम व्यवस्था फिर से शुरू करने के लिए
- लॉकडाउन में चुपके से मजदूरों के खिलाफ बनाए गए श्रम कानूनों का विरोध
जो लोग भारत बंद से जुड़ा ये कैंपेन सोशल मीडिया पर चला रहे हैं, उन्होंने 25 मई को लोगों से अपनी दुकानें और सार्वजनिक वाहन इत्यादि बंद करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- Monkeypox: बांग्लादेश ने घोषित किया हेल्थ अलर्ट, 12 देशों में 92 मामले दर्ज, जानें लक्षण और बचाव
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bharat Bandh: 25 मई को भारत बंद ! जानें कौन कर रहा है ये मांग और क्यों?