Bhadrak Communal Clash Updates: ओडिशा के भद्रक जिले में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सांप्रदायिक तनाव भड़क गया है. दो धार्मिक समुदायों के बीच शुक्रवार रात को भड़के हंगामे के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. ये तनाव शनिवार को उस समय और ज्यादा बढ़ गया, जब अपने पैगंबर पर ऑनलाइन कमेंट को लेकर भड़के एक समुदाय के लोगों ने आरोपी गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा कर दिया. समुदाय के लोगों ने विरोध में रैली निकालने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने रोका तो उस समुदाय ने नारेबाजी करने के साथ ही पथराव कर दिया. इसके विरोध में दूसरे समुदाय के लोग भी उतर गए हैं. इसके बाद किसी तरह हालात को संभाला गया, लेकिन तनाव बना हुआ है. इसके चलते राज्य सरकार ने जिले में इंटरनेट शटडाउन कर दिया है और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 163 (IPC की धारा 144) समेत कई तरह की पाबंदियां लागू कर दी है. 

पथराव में घायल हुए दो पुलिसकर्मी

भद्रक जिले के पुराना बाजार पुलिस स्टेशन इलाके में दो समुदायों के बीच टकराव रोकने पहुंची पुलिस पर पथराव किया गया. इस पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद इलाके में अगली घोषणा तक धारा 163 लागू कर दी गई है. अब चार या उससे ज्यादा लोगों के एक जगह जुटने पर पुलिस कठोर कार्रवाई कर सकती है. इसके बाद राज्य के गृह सचिव सत्यब्रत साहू ने इंटरनेट शटडाउन लागू करने का भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया. इस नोटिफिकेशन में उन्होंने सांप्रदायिक हिंसा को भड़काने के लिए इंटरनेट के दुरुपयोग पर चिंता जताई. साथ ही व्हाट्सएप, फेसबुक, एक्स और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने वाली अफवाहों के फैलने की आशंका जाहिर की. उन्होंने इससे भद्रक जिले की शांति व्यवस्था खराब होने की आशंका के कारण धारा 163 लागू करने की घोषणा की है.

रैली निकालने की कोशिश पर भड़की बात

भद्रक जिले में तनाव उस समय भड़कना शुरू हुआ, जब एक खास समुदाय के युवक ने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर एक कमेंट कर दिया. इस पर एक संप्रदाय के लोग भड़क गए और विरोध मार्च निकालने की कोशिश की. रैली निकालने की कोशिश के दौरान दोनों समुदायों के लोगों में पथराव शुरू हो गया. बिना परमिशन के रैली निकाले जाने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और लोगों को रोकने की कोशिश की. इस पर भीड़ ने उनके ऊपर हमला कर दिया. इस हमले में भद्रक के डीएसपी और भद्रक टाउन पुलिस स्टेशन का सब इंस्पेक्टर घायल हो गए हैं. इसके बाद जब हालात और ज्यादा भड़कने लगे तो पुलिस ने दंगाइयों पर लाठीचार्ज कर दिया. इससे हालात थोड़े काबू में आए, जिसके बाद धारा 163 लागू करने की घोषणा कर दी गई है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Bhadrak communal clash Updates Odisha police imposes section 163 internet shutdown amid tension on online post
Short Title
Social Media Post ने भड़का दी चिंगारी, Odisha के भद्रक में सांप्रदायिक हिंसा के
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bhadrak Communal Clash Updates
Date updated
Date published
Home Title

ओडिशा में धारा 163 लागू और इंटरनेट बैन, ऑनलाइन पोस्ट पर सांप्रदायिक टकराव के बाद आया आदेश

Word Count
482
Author Type
Author