डीएनए हिंदी: समूचा उत्तर भारत जहां भीषण गर्मी, लू और तेज धूप से परेशान है, वहीं बेंगलुरु में लोग इस मौसम में भी सर्दी का आनंद ले रहे हैं. बेंगलुरु में सिहरन बढ़ गई है. बीते गुरुवार को यहां सूरज के दर्शन तक नहीं हुए. दिन भर सर्द हवाओं का दौर चला. इस दौरान तापमान ऐसा गिरा कि पिछले कई दशकों के रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए.

दरअसल, चक्रवात आसनी (Cyclone Asani) के चलते कर्नाटक के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार, बीते गुरुवार को बेंगलुरु का अधिकतम तापमान गिरकर 23 डिग्री सेल्सियस रह गया, जो सामान्य से 11 डिग्री सेल्यिस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्यिस कम है.

ये भी पढ़ें- Shocking! खाना बनाने में हाथ नहीं बंटाता था पति, महिला ने हत्या कर कड़ाही में पका डाला मांस

मौसम विभाग (Weather Department) की मानें तो पिछले 50 सालों में मई महीने में सबसे कम अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस 14 मई 1972 को दर्ज किया गया था. उसके बाद मई महीने में यह दूसरा सबसे सर्द मौसम है. इसके अलावा पिछले 10 साल के दौरान मई में सबसे कम तापमान बुधवार को दर्ज किया गया. यह एक दशक में मई महीने का सबसे सर्द दिन रहा. 

मौसम विभाग के अनुसार, यह मई में अब तक का सबसे निचला स्तर है. आलम यह है कि बेंगलुरु में लोगों ने स्वेटर, जैकेट निकाल ली हैं. चाय-पकौड़ों की दुकान के बाहर लगने वाली भीड़ में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.  मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया कि चक्रवात का असर अगले कुछ दिनों तक बना रहेगा, अगले 24 घंटे के दौरान शहर में हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है. इस दौरान हवाओं की गति तेज हो सकती है, अधिकतम और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और 20 डिग्री के आसपास ही रहने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- OMG! शख्स ने 135 बच्चों और 28 पत्नियों के सामने रचाई 37वीं बार शादी, 126 पोते-पोतियां भी हुए शामिल

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

 

Url Title
Bengaluru records second coldest May day in 50 years
Short Title
Bengaluru में टूटा 50 साल का रिकॉर्ड, लोगों ने मई में निकाले स्वेटर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Date updated
Date published
Home Title

Bengaluru में टूटा 50 साल का रिकॉर्ड, लोगों ने मई में निकाले स्वेटर