Bengaluru Building Collapse: कर्नाटक में कई दिन से चल रही भारी बारिश के बीच बेंगलुरु में एक बड़ा हादसा हुआ है. भारी बारिश के कारण नींव बैठ जाने के चलते कई मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग अचानक ध्वस्त हो गई है. पूर्वी बेंगलुरु के होरामावु अगरा एरिया में हुए हादसे में कम से कम 20 मजदूर व अन्य लोग बिल्डिंग के मलबे में दब गए हैं. तत्काल शुरू किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में 14 लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है, जबकि 1 व्यक्ति की मौत हो गई है. फिलहाल 5 लोग अब भी लापता हैं. SDRF के साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है, जिसमें बेंगलुरु पुलिस भी मदद कर रही है. 

यहां देखें VIDEO-

बारिश से बचने के लिए बिल्डिंग के अंदर गए थे मजदूर

PTI ने बंगलुरु पुलिस के हवाले से बताया कि पूर्वी बंगलुरु में हेन्नूर के करीब होरमावु अगरा इलाके के बाबूसापल्या में मंगलवार शाम यह हादसा हुआ है. भारी बारिश से बचने के लिए बहुत सारे मजदूरों ने एक अंडर-कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के अंदर शरण ली थी. अचानक यह बिल्डिंग ध्वस्त हो गई. बिल्डिंग को गिरता देखकर मजदूरों ने बाहर भागने की कोशिश की, लेकिन कम से कम 20 मजदूर मलबे के नीचे दब गए. 

अब तक 14 मजदूर किए रेस्क्यू

बंगलुरु पुलिस के DCP (ईस्ट) डी. देवराजा ने ANI को बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन कई एजेंसियां मिलकर चला रही हैं. अब तक 14 लोगों को मलबे के अंदर से रेस्क्यू किया जा चुका है. मलबे में 20 लोगों के दबे होने की सूचना थी, जिनमें से 1 की मौत हो गई है. बाकी 5 मजदूरों की तलाश की जा रही है.

बंगलुरु में तीन दिन से हो रही है भारी बारिश

बंगलुरु शहर में पिछले तीन दिन से भारी बारिश हो रही है. इसके चलते उत्तरी बंगलुरु में बाढ़ भी आ गई है. यलहंका के कई इलाकों में कमर तक पानी भरा हुआ है, जहां नाव की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा है. माना जा रहा है कि लगातार बारिश के कारण पानी भर जाने से निर्माणाधीन बिल्डिंग की नींव बैठ गई, जिसके चलते यह हादसा हुआ है. फिलहाल इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि बिल्डिंग के गिरने के कारण की जांच की जाएगी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Bengaluru Building Collapse video half constructed building collapse amid rain dead injured Bengaluru News
Short Title
भारी बारिश के बीच अचानक गिरी हाईराइज बिल्डिंग, मलबे में दबे 17 लोग, रेस्क्यू जार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bengaluru Building Collapse: बेंगलुरु में निर्माणाधीन बिल्डिंग अचानक ध्वस्त हो गई है.
Caption

Bengaluru Building Collapse: बेंगलुरु में निर्माणाधीन बिल्डिंग अचानक ध्वस्त हो गई है.

Date updated
Date published
Home Title

बेंगलुरु में भारी बारिश से गिरी बिल्डिंग में दबे 20 लोग, 1 की मौत, देखें Video

Word Count
398
Author Type
Author