डीएनए हिंदी: पंजाब (Punjab) के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार को जमकर फायरिंग हुई है. ऑफिसर्स मेस में संदिग्ध फ्रेट्रिकाइड की घटना हुई है, जिसमें भारतीय सेना के चार जवानों की मौत हो गई है. पुलिस अधिकारियों ने किसी आतंकी हमले की साजिश होने से इनकार किया है. शूटिंग के तत्काल बाद मौके पर रैपिड रिस्पांस टीम तैनात है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह आतंकी हमला नहीं है. सेना ने कहा है कि सेना के चारों जवान तोपखाना यूनिट में तैनात थे. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और फिलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आइए जानते हैं इस केस में अब तक क्या-कुछ हुआ है.
इसे भी पढ़ें- नीतीश कुमार ने दिल्ली में दिखाई विपक्षी एकजुटता की ताकत, राहुल-खड़गे आए साथ, किसने-क्या कहा? पढ़ें
1. भारतीय सेना ने कहा है कि सुबह करीब 4:35 बजे हुई गोलीबारी की घटना के दौरान गोली लगने से घायल हुए चार सैनिकों की मौत हो गई. फायरिंग के बारे में ज्यादा तथ्य अभी तक सामने नहीं आए हैं.
2. दो दिन पहले सेना की एक यूनिट से एक हथियार और कुछ गोलियां गायब हुई थीं.
3. भारतीय सेना ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल को इसकी जानकारी दी है. पंजाब सरकार ने भी बठिंडा पुलिस से रिपोर्ट तलब की है.
4. फायरिंग मिलिट्री स्टेशन के ऑफिसर्स मेस में हुई है. यह जवानों की आपसी फायरिंग हो सकती है.
5. मिलिट्री स्टेशन के यूनिट गार्ड रूम से 2 दिन पहले एक इंसास राइफल और 28 गोलियां गायब हो गई थीं. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इससे ही फायरिंग हुई है.
6. किसी भी कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.
7. सेना ने कहा कि इस घटना में शहीद हुए जवानों के परिवारों को मारे गए जवानों के बारे में जानकारी दे दी गई है.
8. पुलिस ने कहा कि इलाके को सील कर दिया है और मामले के तथ्यों का पता लगाने के लिए पंजाब पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त जांच की जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bathinda के मिलिट्री स्टेशन में क्यों हुई फायरिंग, कैसे गई 4 जवानों की जान, अब तक क्या कुछ हुआ?