डीएनए हिंदी: Bhatinda Army Cantt Assault- पंजाब के बठिंडा में बुधवार सुबह दो अज्ञात हमलावरों ने देश के सबसे आर्मी कैंटोनमेंट में घुसकर 4 जवानों को गोलियों से भून दिया. इस मामले में पंजाब पुलिस और मिलिट्री पुलिस की जॉइंट सर्च टीम ने वो INSAS राइफल और गोलियों से भरी मैगजीन तलाश कर ली है, जिसके इस हमले में इस्तेमाल होने की संभावना जताई जा रही है. भारतीय सेना ने अपने बयान में इसकी पुष्टि की है. उधर, इस मामले में बठिंडा पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है, जिसमें इस घटना का पूरा ब्योरा बताया गया है. बठिंडा कैंट के मेजर लेवल के अफसर की तरफ से दर्ज FIR में घटना को कुर्ता-पायजामा पहने दो नकाबपोशों द्वारा अंजाम देने की बात कही गई है, जो INSAS राइफल के साथ ही हाथ में कुल्हाड़ी भी लिए थे.
सेना ने दी बरामद राइफल के बारे में ये जानकारी
बुधवार देर शाम भारतीय सेना ने एक बयान में राइफल बरामद होने की जानकारी दी. ANI के मुताबिक, सेना ने बताया कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग की घटना में सर्च टीम ने मैगजीन के साथ ही INSAS रायफल बरामद कर ली है. सेना और पुलिस की संयुक्त टीमें अब और जानकारी हासिल करने के लिए इस राइफल का फोरेंसिक एनालिसिस करेंगी. पंजाब पुलिस को संयुक्त जांच में हर संभव सहायता दी जा रही है. भारतीय सेना के मुताबिक, अब तक इस घटना के संबंध में किसी की पहचान नहीं हो सकी है और ना ही किसी को हिरासत में लिया गया है.
बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग की घटना में सर्च टीम ने मैगजीन के साथ INSAS रायफल बरामद की है। सेना और पुलिस की संयुक्त टीमें अब और जानकारी हासिल करने के लिए हथियार का फोरेंसिक विश्लेषण करेंगी। पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त जांच जारी है। हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है: भारतीय… pic.twitter.com/wRPtQjLLyC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023
FIR में दर्ज कराया घटना का इस तरह ब्योरा
मेजर स्तर के एक अधिकारी की तरफ से बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग (Bathinda Military Station firing) की घटना की FIR दर्ज कराई गई है. FIR में सेना की तरफ से कहा गया है कि सुबह 4.30 बजे के करीब कुर्ता-पायजामा पहने दो अज्ञात आदमी कैंट में आर्टिलरी यूनिट के एरिया में घुसे, जिन्होंने नकाब से चेहरे ढके हुए थे. इनमें से एक के हाथ में INSAS असॉल्ट राइफल थी, जबकि दूसरा अपने हाथ में तेज धार वाली कुल्हाड़ी लिए हुए था. इन्होंने फायरिंग की, जिसमें 20 साल की उम्र वाले चार जवान सागर, कमलेश, संतोष और योगेश की मौत हो गई, जो अपनी ड्यूटी पूरी होने के बाद बैरक में सो रहे थे. जांच टीम का मानना है कि हमलावरों ने वही INSAS राइफल यूज की है, जो दो दिन पहले कैंट में चौकी से गायब हो गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सर्च टीम को मिली INSAS राइफल और मैगजीन, फोरेंसिक एनालिसिस के लिए भेजी गई