डीएनए हिंदी: इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) की गिरफ्तारी इन दिनों चर्चा में है. पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज स्थित घरों से अब तक भारी मात्रा में कैश बरामद किए जा चुके हैं. डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (DGGI) डीजीजीआई की टीम ने आयकर विभाग (IT Department) के साथ मिलकर छापेमारी की जिसमें से 250 करोड़ से ज्यादा मात्रा में कैश बरामद किया है. पीयूष जैन के कारोबारी के दो ठिकानों पर छापेमारी कैसे पड़ी और किस तरह से इसकी प्लानिंग की गई, इसका एक गुजरात कनेक्शन भी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईटी डिपार्टमेंट बीते 2 महीने से कारोबारी की गतिविधियों पर नजर रखे हुए था. टैक्स चोरी के इस केस की इनसाइड स्टोरी भी दिलचस्प है. पीयूष जैन की कंपनी की ट्रैकिंग बीते 2 महीने से जारी थी. गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) की अहमदाबाद यूनिट ने 22 दिसंबर को एक सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसमें शिखर ब्रांड पान मसाला और तंबाकू प्रोडक्शन की फैक्ट्रियों के बारे में कई जानकारियां सामने आई थीं. गणपति रोड कैरियर्स, ओडोकेम इंडस्ट्रीज जैसी तमाम कंपनियों के ठिकानों पर रेड पड़ी, जिसके बार अनसुलझी परतें सुलझती गईं.
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक गणपति रोड कैरियर्स के कुछ ट्रकों की जांच की गई तो पता चला कि इन ट्रकों के जरिए पान मसाला और तंबाकू ट्रांसपोर्ट होता था. जीएसटी बचाने के लिए फैक्ट्री से गुप्त तरीके से माल सप्लाई होता था. करोड़ों के कैश की बरामदगी को अब तक की सबसे बड़ी जब्ती मानी जा रही है.
Kanpur Raid: नोटों का पहाड़, गोल्ड बार... देखें, क्या-क्या मिला Piyush Jain के तहखाने में
कैसे सामने आया गुजरात कनेक्शन?
रिपोर्ट्स के मुताबिक अहमदाबाद में शिखर तानसेन ब्रांड का पान-मसाला ट्रांसपोर्ट होकर आता था. डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस अहमदाबाद की निगरानी में एक टीम ने कानपुर में 3 महीने से लगातार इस कंपनी से जुड़े फर्मों की निगरानी कर रही थी. जब सारा कनेक्शन साफ हो गया तब पड़ताल की गई तो ये जानकारी सामने आई.
कौन है कारोबारी पीयूष जैन?
पीयूष जैन कन्नौज का रहने वाला एक इत्र व्यापारी है. पीयूष जैन की कंपनी के दफ्तर कानपुर, कन्नौज और मुंबई में हैं. पीयूष का इत्र कारोबार विदेश तक फैला हुआ है. ये शख्स इत्र की 40 कंपनियों का मालिक है. ट्रांसपोर्ट सेक्टर से लेकर इत्र तक, पीयूष जैन के कारोबार के तार देशभर में फैला है. जब IT डिपार्टमेंट ने पीयूष जैन के कानपुर आवास से कैश की बरामदगी की थी तब आयकर विभाग को कई बक्सों में भर कर कैश ले जाना पड़ा था. अब पीयूष जैन के कारोबारियों पर आयकर विभाग की नजर है.
यह भी पढ़ें-
Kanpur Raid Case: इत्र कारोबारी Piyush Jain अरेस्ट, घर के तहखाने से मिला था 257 करोड़ कैश
Kanpur Raid Case: पीयूष जैन के तहखाने में मिले करोड़ों रुपये फिर घर के बाहर क्यों खड़ी रहती थी खटारा स्कूटर?
- Log in to post comments